देश

नहीं रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी, घर पर खुद को गोलीमार की खुदकुशी

हैदराबाद (Hyderabad)। हैदराबाद (Hyderabad) से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर ने आत्महत्या कर ली है. ओवैसी के समधी मजहरुद्दीन अली खान (Mazharuddin Ali Khan) पेशे से डॉक्टर थे.

इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल ने कहा कि मजहरुद्दीन को सोमवार दोपहर दो बजे अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट लाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई थी.

पुलिस का कहना है कि मजहरुद्दीन खान एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी (AIMIM chief Owaisi) की दूसरी बेटी के ससुर थे. वह एक आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट थे. उन्होंने 27 फरवरी को अपने घर पर ही लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली. पारिवारिक विवाद को इसकी वजह बताया जा रहा है.


उनके शव को ओस्मानिया जनरल अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.

पारिवारिक कलह को बताया जिम्मेदार
हैदराबाद वेस्ट जोन के डीसीपी जोएल डेविस ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे मजहर नाम के एक डॉक्टर ने अपनी लाइसेंसी गन से खुद को गोली मार ली. परिवार के सदस्य उन्हें अपोलो अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टों ने मृत घोषित कर दिया. उनकी पहचान 60 साल के मजहर के तौर मजहर के तौर पर हुई है. सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि अपराधस्थल पर पहुंची टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए और पता चला कि एक राउंड फायरिंग ही हुई है. परिवार के सदस्यों और मृतक के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का भी मामला दर्ज था.

पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही घटना के समय घर पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय मजहरुद्दीन घर पर अकेले थे. कुछ रिश्तेदार उन्हें लगातार फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन का जवाब नहीं दे रहे थे. इसके बाद कुछ रिश्तेदार उनके घर पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ देखा गया. डॉक्टर मजहरुद्दीन के बेटे ने 2020 में ओवैसी की दूसरी बेटी से शादी की थी.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह 2004 से लगातार हैदराबाद से सांसद बनते आ रहे हैं. ओवैसी के सरकारी बंगले पर कथित तौर पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से हमला किया गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में आवास के पास कुछ पत्थर बरामद किए. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने इन्हें ओवैसी के आवास पर फेंका था.

 

Share:

Next Post

देश में सबसे पहले उज्‍जैन के महाकाल में खेली जाती है होली, जाने बाबा के दरबार में कब उड़ेगा गुलाल

Tue Feb 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंचांग भेद के कारण इस साल होली (Holi) का त्योहार (Festival) दो दिन मनाया जाएगा. देश के अलग-अलग राज्यों में होलिका दहन (Holika Dahan) की कहीं 6 मार्च तो कहीं 7 मार्च 2023 को किया जाएगा. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 6 मार्च 2023 की शाम 4 बजकर 17 पर […]