जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आज के दिन शनिदेव की पूजा के दौरान करें ये काम, जीवन की सभी परेंशानी होगी दूर

आज का दिन शनिवार (Saturday) है धार्मिक मान्‍यता के अनुसार शनिवार का दिन न्‍याय के देवता शनि देव की पूजा के लिए समर्पित होता है। शनिदेव (Shani Dev) को कर्मफल दाता कहा जाता है। इनकी कुदृष्टि से लोगों के जीवन में कठिनाइयों व परेशानियों का अंबार लग जाता है। हर तरफ मुसीबत के बादल ही दिखाई देते हैं। परंतु जब शनि की महादशा ठीक हो जाती है तो लोगों के जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसलिए लोग शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अनेकों तरह के उपाय करते हैं। आइये जानें शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय।

शनिवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा उन्हें सिंदूर अर्पित करें और काली तिल्ली के तेल से दीपक जलाएं।

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनि यंत्र की स्थापना करें। हर रोज इसके सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनि यंत्र की विधि-विधान से पूजा करें। माना जाता है कि ऐसा करने वालों पर शनि की कुदृष्टि नहीं होती।


हर शनिवार के दिन काले कुत्तों को रोटी खिलाएं तथा गरीब एवं जरूरत मंद लोगों को काले वस्तुओं का दान करें।

शनिवार के दिन शाम को सूर्यास्त के पूर्व पीपल या बरगद के पेड़ (banyan tree) के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रहे कि दीपक जलाने से पहले व्यक्ति को स्नान आदि करके पवित्र हो जाना चाहिए। इससे शनिदेव भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाते है।

घर में शमी का वृक्ष लगाएं। यदि यह वृक्ष शनिवार के दिन लगाया जाय तो अति उत्तम होगा। मान्यता है कि इससे शनिदेव की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

घर –परिवार में बड़े बुजुर्गों की सेवा करें। कहा जाता है कि इससे जीवन में खुशहाली, सुख, समृद्धि यश की प्राप्ति होती है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

खजराना मंदिर परिसर में डायलिसिस सुविधा

Sat Aug 14 , 2021
वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास की ओर से निशुल्क सुविधा 15 से इंदौर।  श्री वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास (Shri Vaishnav Educational and Charitable Trust) द्वारा संचालित श्री वैष्णव डायग्नोस्टिक एवं किडनी सेंटर (Shri Vaishnav Diagnostic and Kidney Centre), खजराना गणेश मंदिर परिसर (Khajrana Ganesh Temple Complex) में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के […]