इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खजराना मंदिर परिसर में डायलिसिस सुविधा

वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास की ओर से निशुल्क सुविधा 15 से
इंदौर।  श्री वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास (Shri Vaishnav Educational and Charitable Trust) द्वारा संचालित श्री वैष्णव डायग्नोस्टिक एवं किडनी सेंटर (Shri Vaishnav Diagnostic and Kidney Centre), खजराना गणेश मंदिर परिसर (Khajrana Ganesh Temple Complex) में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत नि:शुल्क डायलिसिस (Free Dialysis) की सुविधा 15 अगस्त से शुरू की जा रही है।


शासन द्वारा संचालित निरामयम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क डायलिसिस (Free Dialysis) से गरीब व असहाय मरीजों को बहुत सहायता मिलेगी। ट्रस्ट द्वारा इस सेंटर पर नाममात्र शुल्क पर चिकित्सक परामर्श (Doctor Consultation) सहित फिजियोथैरपी  (Physiotherapy) सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। न्यास के पुरुषोत्तम दास पसारी (Purushottam Das Pasari), लक्ष्मीकुमार मुछाल ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा सेंटर की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई थी। ट्रस्ट द्वारा शुरुआती दिनों से ही मरीज़ों को डायलिसिस की सुविधा मात्र 400 रु. में प्रदान की जा रही है एवं गरीब व असहाय मरीजों को ट्रस्ट द्वारा शुरुआती दिनों से ही नि:शुल्क डायलीसिस (Free Dialysis) की सुविधा प्रदाय की जा रही है। इसी तरह पश्चिमी इंदौर के रहवासियों की सुविधा हेतु ट्रस्ट द्वारा धार रोड स्थित श्री रामकृष्णबाग (Shri Ramkrishnabagh)  में भी डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center ) सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

Share:

Next Post

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती है करवा चौथ का व्रत, जानें इस बार कब पड़ेगा

Sat Aug 14 , 2021
हिंदू धर्म में धार्मिक व्रत को महिलाएं बड़े ही श्रद्वा भाव व हर्षोल्‍लास के साथ मनाती है । आज हम बात कर रहें हैं करवा चौथ के व्रत के बारें में, जो सुहागिनों का सबसे प्रिय व्रत है । करवा चौथ (karva chauth) का व्रत, सभी व्रतों में महत्वपूर्ण माना गया है। सुहागिन स्त्रियां करवा […]