इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के C-21 मॉल की दूसरी मंजिल से कूदकर डॉक्टर ने किया सुसाइड, हुई मौत

इंदौर। चोइथराम अस्पताल के रिटायर्ड डॉक्टर मनमोहन सोनी ने सोमवार को C-21 मॉल के दूसरे फ्लोर स्थित पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली। 75 वर्षीय डॉ. मनमोहन सोनी सुबह 11 बजे बिना खाना खाए ड्राइवर के साथ घर से निकले थे। ड्राइवर को मॉल के बाहर खड़ा कर डॉक्टर सोनी शॉपिंग करने की बात कहकर मॉल के अंदर चले गए। करीब 3 घंटे तक ड्राइवर मॉल के बाहर खड़ा रहा।

इस दौरान ड्राइवर ने कॉल किया तो डॉक्टर ने कहा- आ रहा हूं। बाद में अंदर गया तो पता चला कि डॉ. सोनी दूसरी मंजिल से कूद गए। ड्राइवर को मौके से 1 जूता ही मिला, इसके बाद ड्राइवर भी डीएनएस अस्पताल पहुंच गया। घटना की जानकारी के बाद परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। डॉ. सोनी की एक ही बेटी है, जो मुम्बई में रहती है। घटना की जानकारी के बाद बेटी परिवार सहित इंदौर के लिए रवाना हो गई।


डॉ. मनमोहन सोनी रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। वह इलाज के लिए गुरुवार को मुंबई जाने वाले थे। 2 दिन पहले ही उनकी एमआरआई की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर ही उन्होंने यह कदम उठाया है। जिन हालातों में खुदकुशी की गई है उससे लगता है कि वह सुबह घर से इसी मंशा से निकले थे। कई घंटों तक वह मॉल में घूमते रहे और बाद में दूसरी मंजिल से कूद गए। सिर के बाल गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। अस्पताल आने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

Share:

Next Post

कर्नाटक भाजपा विधायक ने अजान को लेकर दिया विवादित बयान

Mon Mar 13 , 2023
डेस्क। कर्नाटक भाजपा के विधायक ने अजान को लेकर विवादित बयान दिया है। भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा है कि क्या अल्लाह बहरा है, कि उसे बुलाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की जरूरत है। भाजपा नेता के बयान को लेकर एक […]