उत्तर प्रदेश देश

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, रास्ते में जी उठी महिला; एम्बुलेंस से लाते समय उठकर मांगा पानी

हमीरपुर। इसे कुदरत का करिश्मा कहें या डॉक्टरों की लापरवाही। अस्पताल में मृत घोषित महिला रास्ते में जी उठी। कैंसर से पीड़ित महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। एम्बुलेंस से घर लाते समय महिला रास्ते में उठ कर बैठ गई और पानी मांगने लगी।

मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र का है। क्षेत्र के सदर गांव निवासी मातादीन रैकवार ने बताया पत्नी अनीता (33) बीमार रहतीं थीं। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ब्लड कैंसर होने की बात कही। उन्होंने छतरपुर, भोपाल, जालंधर, चंडीगढ़ व अमृतसर में इलाज कराया।


जालंधर में नौगांव निवासी रिश्तेदार राजू रैकवार मजदूरी करते हैं। कुछ समय से जालंधर में राजू के यहां रह कर प्राइवेट अस्पताल में पत्नी का इलाज करा रहे थे। करीब 15 दिन पहले पत्नी की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी के कथित शव को पैक कर उन्हें सौंप दिया। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए भी व्यवस्था होने की बात कही। गांव शव लाने के लिए उन्होंने तीस हजार में एम्बुलेंस की। मातादीन ने बताया कि नोयडा पहुंचने पर उनकी पत्नी पानी मांगने लगीं। यह देख वह भौंचक्के रह गए।

साथ ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आगे बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते पत्नी को लेकर अपने गांव आ गए हैं। यहां उनकी पत्नी फिलहाल ठीक अवस्था में हैं। मृत घोषित महिला के जीवित होने पर उन्हें देखने के लिए गांव वालों का तांता लगा हुआ है।

Share:

Next Post

फिल्म 'डंकी' फेम एक्टर विक्रम कोचर ने 'एनिमल' पर तोड़ी चुप्‍पी

Sat Dec 30 , 2023
मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की आलोचनाओं के बीच फिल्म ‘डंकी’ (donkey) फेम एक्टर विक्रम कोचर (Vikram Kochhar) ने भी इस पर और लोगों की मौजूदा मानसिकता पर टिप्पणी की है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘डंकी’ और ‘सालार’ के बीच टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इन दोनों के साथ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ […]