इंदौर न्यूज़ (Indore News)

घरेलू गैस के दाम वही, अप्पू सिलेंडर 589 का


लगातार 6 माह से घरेलू गैस के दाम एक जैसे रहने से आम उपभोक्ताओं को राहत
इंदौर। लगातार 6 महीने से गैस कंपनियों (gas companies) ने घरेलू एलपीजी (domestic lpg) के दामों में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं कर आम उपभोक्ताओं को राहत दी है। इस माह भी गैस (gas) के दाम नहीं बढ़े हैं, वहीं छोटे अप्पू सिलेंडर (appu cylinder)  के दाम भी तय कर दिए गए हैं, जो अब 589 रुपए में मिलेगा, वहीं लगातार दूसरे माह कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के भाव कम कर दिए गए हैं।


आज आम बजट भी है और लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद केन्द्र सरकार (central government) से है। हालांकि इसके पहले ही गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम नहीं बढ़ाकर एक राहत तो आम लोगों को दी है। हालांकि पिछले 6 माह से लगातार घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम करीब 928 रुपए ही हैं। 5 किलो का अप्पू गैस सिलेंडर जो आमतौर पर छोटे परिवारों में उपयोग किया जाता है, उसमें भी गैस कंपनियों (gas companies) ने राहत दी है। यह सिलेंडर दिसम्बर में 636 रुपए में आता था, लेकिन जनवरी की शुरुआत में इसे 611 रुपए कर दिया गया और अब इसमें 22 रुपए कम कर दिए गए हैं। यानि आज से यह सिलेंडर 589 रुपए में मिलेगा। कमर्शियल एलपीजी के दामों में भी इस बार कमी की गई है। 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) आज से 1984 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। यह सिलेंडर कल तक 2074 रुपए में आ रहा था, वहीं 47 किलो का कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) 4 हजार 958 रुपए का आएगा, जो कल तक 5 हजार 183 रुपए में आ रहा था। कुल मिलाकर फरवरी माह में तो एलपीजी के ग्राहकों को सिलेंडर के मामले में राहत रहेगी।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Samsung का धांसू फोन, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

Tue Feb 1 , 2022
नई दिल्ली. लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में यह अनाउन्स्मेन्ट किया है कि उनका अगला अनपैक्ड ईवेंट 9 फरवरी को आयोजित होगा. यह उम्मीद की जा रही हाकी कि सैमसंग Galaxy S22 का आधिकारिक लॉन्च इसी ईवेंट में करेगा. Galaxy S22 के साथ-साथ कंपनी Galaxy Tab S8 भी लॉन्च कर सकती […]