विदेश

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- मैं 2024 का चुनाव नहीं जीता, तो शेयर बाजार हो जाएगा क्रैश

नई दिल्ली: अमेरिका (America) में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और इसमें रिपब्लिकल पार्टी की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ताल ठोक रहे हैं. इसके साथ ही वे अपनी जीत को लेकर भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं. अब उन्होंने एक बड़ा दावा किया है कि अगर वे 2024 के चुनाव में नहीं जीतते, तो इसके असर से शेयर मार्केट (Share Market) क्रैश हो जाएगा.

आयोवा में फॉक्स न्यूज टाउन हॉल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) को लेकर बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिका में शेयर बाजार (Stock Market) को छोड़कर इकोनॉमी की हालत बेहद खराब है. स्टॉक मार्केट की अच्छी स्थिति का श्रेय भी वह चुनावों में अमेरका के राष्ट्रपति जो बिडेन पर अपनी बढ़त को दे रहे हैं. ट्रंप का दावा है कि अभी शेयर बाजार में जो तेजी का दौर चल रहा है, वो केवल इसलिए है कि मैं चुनावी पोल्स में बढ़त बनाए हुए हूं.


Donald Trump ने चुनाव ना जीतने पर देश में बड़े संकट की भविष्यवाणी भी कर दी. नवंबर में होने वाले चुनावों में अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर मैं 2024 का चुनाव नहीं जीता, तो स्टॉक मार्केट क्रैश हो जाएगा और इसके चलते अगले 12 महीनों के भीतर देश को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए कई मुद्दों पर बात की, जब उनसे शेयर बाजार में तेजी और 12 महीनों में आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी वाली उनकी पिछली टिप्पणियों के बारे में सवाल किया गया, तो Trump ने स्पष्ट किया कि वह किसी दुर्घटना की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अर्थव्यवस्था के नाज़ुक होने के बारे में अपनी चिंता जाहिर की है.

फॉक्स बिजनेस नेटवर्क पूर्व होस्ट लू डॉब्स (Lou Dobbs) के साथ हुई इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं नहीं जीता, तो ये एक दुर्घटना होगी. लेकिन अगर कोई दुर्घटना होती है, तो वह अगले 12 महीने में होगी.’ ट्रंप की इन टिप्पणियों को लेकर जो बाइडेन (Joe Biden) कैंपेन की ओर से कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप पहले से हर्बर्ट हूवर हैं. गौरतलब है कि Herbert Hoover 1929-1933 तक अमेरिका के 31वें राष्ट्रपति रहे थे और उन्होंने एक स्थिर अर्थव्यवस्था के दौरान पदभार संभाला था, लेकिन बाद में महामंदी देखी थी.

Share:

Next Post

वैष्णव स्कूल के छात्रों ने मनाया गुरु गोविंद समारोह

Mon Jan 15 , 2024
इंदौर, विकास सिंह राठौर। वैष्णव स्कूल के पूर्व छात्रों ने रविवार को गुरु गोविंद समारोह आयोजित किया। जिसमें पूर्व छात्रों के साथ ही स्कूल के पूर्व शिक्षक भी शामिल हुए और अपने चार दशक से ज्यादा पुराने छात्रों को शिक्षकों ने फिर जीवन का ज्ञान दिया। वैष्णव स्कूल के छात्र रहे डॉ पंकज तिवारी ने […]