बड़ी खबर

डोनाल्ड ट्रम्प की पहली पत्नी इवाना का हार्ट अटैक से निधन


न्यूयॉर्क । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Former President of America) डोनाल्ड ट्रम्प की पहली पत्नी (Donald Trump’s First Wife) इवाना ट्रम्प (Ivana Trump) का हार्ट अटैक से निधन हो गया (Died of Heart Attack) । वह 73 वर्ष की थीं (She was 73 Years Old) और 3 बच्चों की मां भी थीं (Was also the Mother of 3 Children) । डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से इस घटना की जानकारी दी।


डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पहली पत्नी को याद करते हुए लिखा, “वह एक अद्भुत, सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया। उनके तीन बच्चे, डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक उनका गौरव और आनंद थे। उन्हें उन पर इतना गर्व था, जितना कि हम सभी को गर्व था। रेस्ट इन पीस, इवाना।” अपनी मां के निधन पर इवंका ट्रम्प ने ट्वीट कर लिखा, “मां के निधन से मन व्यथित है। माँ शानदार, आकर्षक, भावुक और मजाकिया थीं। उन्होंने जीवन को पूरी तरह से जिया और हंसने और नृत्य करने का अवसर कभी नहीं छोड़ा। मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी और उनकी याद को हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रखूंगी।”

इवाना ट्रंप पूर्व चेकोस्‍लोवाकिया में कम्‍युनिस्‍ट शासन के दौरान पली-बढ़ीं। इवाना ट्रंप के पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, जबकि मां एक टेलीफोन ऑपरेटर के तौर पर काम करती थीं। इवाना न्यूयॉर्क में एक मॉडल ग्रुप का हिस्सा थीं और उस दौरान ही 1976 में उनकी मुलाकात अमेरिकी बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप से हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और 7 अप्रैल 1977 को दोनों ने एक चर्च में शादी कर ली। इवाना उस समय अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेस में हाथ बंटाने लगीं।

डोनाल्ड ट्रम्प को सफलता मिलने लगी और बिजनेस भी बढ़ने लगा। दोनों ने साथ मिलकर कई बड़े-बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट किए, जिनमें मैनहटन में ट्रंप टॉवर, न्यू जर्सी में ट्रंप ताज महल कैसिनो रेजॉर्ट और न्यूयॉर्क शहर में ग्रैंड हयात होटल का रिनोवेशन शामिल है। फिर 1989 से दोनों के रिश्तों के बीच खटास आनी शुरू हो गई और दोनों ने 1992 में तलाक ले लिया। 80 के दशक के दौरान ट्रम्प न्यूयॉर्क के सबसे हाई-प्रोफाइल जोड़ों में से एक थे और उनकी असाधारण जीवनशैली पूरे दशक में लोकप्रिय बनी रही। इवाना ट्रम्प ने कई किताबें भी लिखी हैं।

Share:

Next Post

स्वदेशी इंजेक्शन से सर्विकल कैंसर का इलाज होगा आसान, HPV वैक्सीन को मिली मंजूरी

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्ली। सर्विकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) से महिलाओं को बचाने के लिए अब स्वदेशी ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) का टीका तैयार कर लिया गया है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल ही में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के बनाए सर्विकल कैंसर के टीके को मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही […]