टेक्‍नोलॉजी

Doogee S86 स्‍मार्टफोन 8,500 mAh की दमदार बैटरी के साथ लांच, इतनी है कीमत

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच हो रहें हैं । Doogee S86 स्‍मार्टफोन को कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दे कि कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को 8,500 mAh की दमदार बैटरी क्षमता के साथ पेश किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर आप इसका इस्तेमाल 2 से 4 दिन तक कर सकते हैं। शानदार बैटरी के अलावा इस स्मार्टफोन की परफोर्मेंस भी जबरदस्त है और यह फुली रग्ड डिज़ाइन के साथ आता है। आपको बता दें, कंपनी इससे पहले Doogee S88 Plus और S96 Pro लॉन्च कर चुकी है।

Doogee S86 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
बात करें फीचर्स की तो Doogee S86 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस फोन में 6.1 इंच कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास एचडी+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलता है। फोन में 128GB जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है।


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा व 2 मेगापिक्सल का ही चौथा कैमरा मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

इस स्मार्टफोन की खासियत फोन की दमदार बैटरी है। Doogee S86 में कंपनी ने 8,500 mAh बैटरी दी है, जिसके साथ 24 वॉट टाइप-सी फास्ट चार्ज सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का इस्तेमाल सिंगल चार्ज पर 2 से 4 दिन तक किया जा सकता है। जबकि स्टैंडबाय पर यह स्मार्टफोन 27 दिन तक आपका साथ दे सकता है। इस फोन की शानदार बैटरी 29 घंटे लगातार कॉलिंग को सपोर्ट करती है। वाटर, ड्रॉप व डस्ट रसिस्टेंस के लिए यह फोन IP68 और IP69K सर्टिफाइड है। फोन का डायमेंशन 164.6 x 81.2 x 16.8mm है।

Doogee S86 स्‍मार्टफोन कीमत (price)
बात करें कीमत की तो Doogee S86 स्‍मार्टफोन की कीमत $299.99 (लगभग 21,722 रुपये) है, यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है। इच्छु ग्राहक इस स्मार्टफोन को AliExpress के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Share:

Next Post

क्रुणाल पंड्या ने पलटी हारी हुई बाजी, 5वें नंबर पर उतरे और 21 गेंद में उड़ा दिए 86 रन

Tue Feb 23 , 2021
नई दिल्ली। क्रुणाल पंड्या के तूफानी शतक के बूते बड़ौदा (Baroda) ने त्रिपुरा को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में छह विकेट से शिकस्त दी। त्रिपुरा से मिले 303 रन के लक्ष्य को बड़ौदा ने कप्तान पंड्या के नाबाद 127 रनों के बूते 49वें ओवर में हासिल कर लिया। पांचवें नंबर पर उतरे क्रुणाल पंड्या (Krunal […]