इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डॉक्टर रेणु जैन डीएवीवी के लिए स्थाई कुलपति नियुक्त


इंदौर। 14 महीने के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर को स्थाई कुलपति सोमवार शाम को मिल ही गया, कुलपति के लिए पिछले 6 महीने से चल रहे कयास पर अब विराम लग गया है, खूब नाम चले खूब दावे किए गए लेकिन जिस नाम पर मुहर लगी वह महामहिम की ओर से तय माना जा रहा था, डॉक्टर रेणु जैन को देअविवि का आज दिनांक से स्थाई कुलपति अगले 4 वर्ष तक के लिए नियुक्त किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा जारी इस आदेश में जीवाजीराव यूनिवर्सिटी ग्वालियर की प्रोफेसर डॉक्टर रेणु जैन के नाम का आदेश जारी किया गया। दरअसल यूनिवर्सिटी के लिए कुलपति बननेके लिए हमेशा ही लंबे कयास चलते हैं खूब नाम भी दोडाए राय जाते हैं , पर राजभवन की ओर से जो आदेश जारी होता है वह कहीं न कहीं तमाम कयासों को विराम लगाता ही है, ऐसा ही इस बार भी हुआ।

Share:

Next Post

आईपीएलः रोमांचक मैच में आरसीबी ने मुम्बई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया

Tue Sep 29 , 2020
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुम्बई इंडियन के बीच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुम्बई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया। इससे पहले मुम्बई इंडियंस ने टास जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी […]