नई दिल्ली। ड्रग्स मामले (DRUGS CASE) में बॉलीवुड एक्टर्स (bollywood actors) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब 4 साल पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के अलावा 10 एक्टर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रकुल को ईडी के सामने 6 सितंबर को पेश होना है, वहीं राणा दग्गुबाती से 8 सितंबर को पूछताछ होगी।
एक खबर के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग्स की तस्करी के मामले में कई हस्तियों को तलब किया है. रकुल प्रीत सिंह और राणा दग्गुबाती जैसे बॉलीवुड कलाकारों के अलावा टॉलीवुड के सेलेब्स जैसे रवि तेजा, चार्मी कौर और निर्देशक पुरी जगन्नाथ को भी एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
खबर के मुताबिक, सभी सेलेब्स को 2 से 22 सितंबर तक जांच एजेंसी के सामने पेश होना है. रवि तेजा को 9 सितंबर और मुमैथ खान को 15 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. यह चार साल पुराना मामला है. तब सबूतों के अभाव में एक्साइज डिपार्टमेंट की एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने एक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी और न ही चार्जशीट फाइल की थी।
जब एसआईटी ने सेलिब्रिटीज से पूछताछ की थी, तो उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार किया था. केस के बारे में बताते हुए, ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘तेलंगाना एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट ने लगभग 12 मामले दर्ज किए थे और 11 चार्जशीट फाइल की थीं. तब 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी, जिनमें ज्यादातर ड्रग्स तस्कर थे. उनमें निचले स्तर के ड्रग्स तस्कर थे. हमने एक्साइज अधिकारियों को विटनेस के तौर पर बुलाया है. जब तक हमें सबूत नहीं मिलते, तब तक टॉलीवुड के सेलेब्स को विटनेस माना जाएगा. उनके नाम जांच में सामने आए हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved