क्राइम देश

पोरबंदर पोर्ट से एक हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, चार ईरानी व दो पाकिस्तानी हिरासत में

पोरबंदर। भारतीय नौसेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नौसेना ने गुजरात के पोरबंदर पोर्ट से एक हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, हाल में जब्त की गई ड्रग्स की खेप में यह सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है।

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर नाव में ड्रग्स ले जाने की सूचना मिली थी। नौसेना के अधिकारियों ने नाव को रोका तो उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिले। सेना ने इस नाव पर सवार चार ईरानी और दो पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया है।


जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा 200 किलो बताई जा रही है। वहीं, एक अन्य मामले में नौसेना और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में 6 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है। यह जब्ती जामनगर के पॉश इलाके में की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है।

Share:

Next Post

हैप्पी दशहरा, मर्सिडीज की ढाई करोड़ की कार सुबह 6 बजे ही डिलिवर

Wed Oct 5 , 2022
– प्रदेश की पहली मर्सिडीज की मेबैक 580 इंदौर से भोपाल के कस्टमर ने खरीदी – दो करोड़ की एस क्लास 350 और डेढ़ करोड़ की जीएसएल भी बिकी इन्दौर। इंदौर की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ये दशहरा काफी हैप्पी साबित हुआ है। आज इंदौर सहित प्रदेश में वाहनों की बंपर बिक्री हो रही है। […]