बड़ी खबर

जोशीमठ में लगातार जमीन धंसने से लोगों में दहशत का माहौल


चमोली । चीन सीमा से सटे (Bordering China) चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव (Main stage of Chardham Yatra) जोशीमठ में (In Joshimath) लगातार जमीन धंसने से (Due to Continuous Land Subsidence) लोगों में दहशत का माहौल है (Atmosphere of Panic among the People) । यहां 500 घरों में दरारें पड़ गई हैं, लोग डरे हुए हैं । हाल ये है कि 10 से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं।


मामले की गंभीरता को देखते हुए अब राज्य सरकार ने शहर को भू-धंसाव से बचाने के इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए सिंचाई विभाग को ड्रेनेज प्लान और इसकी डीपीआर बनाने को कहा गया है। सीवर सिस्टम से जुड़े कार्यों को जल्द पूर्ण कराकर सभी घरों को सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं। जोशीमठ पर मंडराते संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने इसी साल वैज्ञानिकों की टीम गठित कर जोशीमठ का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया था। सितंबर में वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी।

वैज्ञानिकों ने सरकार को सुझाव दिया था कि शहर के ड्रेनेज व सीवर सिस्टम पर ध्यान दिया जाए। नदी से हो रहे भू-कटाव को रोका जाना चाहिए। निचली ढलानों पर रह रहे परिवारों का विस्थापन होना चाहिए। बड़ी संरचनाएं क्षेत्र के लिए खतरा हो सकती हैं। इसलिए प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाए। शासन ने वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर जोशीमठ के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है।

 

इसके अलावा क्षेत्र का जियो टेक्निकल अध्ययन, प्रभावितों के पुनर्वास समेत अन्य बिंदुओं पर भी जल्द ही कदम बढ़ाए जाएंगे। ‘सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा’ ने हाल में अधिकारियों के साथ इस विषय पर मंथन किया था। सरकार शहर का जियो टेक्निकल अध्ययन भी कराएगी। इसके आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संरचनाओं के निर्माण पर रोक लगाई जा सकती है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने साल 2022 में लिए ये 5 बड़े फैसले

Tue Dec 27 , 2022
जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के कई ऐसे फैसले और आदेश एक साल के दौरान सामने आये जो भारतीय न्यायिक ​व्यवस्था (Indian judicial system) के लिहाज से नजीर बनें. यहाँ आप जानेंगे कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ( MP High court ) ने कोनसे पांच बड़े फैसले लिए जो 2022 के लिए […]