व्‍यापार

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के फैसले से गेहूं की कीमत में आई इतने रुपये की गिरावट

नई दिल्ली: गेहूं और आटे (wheat and flour) की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) द्वारा लिए गए फैसले का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. इससे गेहूं की कीमत में गिरावट आई है. कहा जा रहा है खुदरा बाजार (retail market) में गेहूं की कीमत कम हो गई है. दरअसल, जनवरी महीने में अचानक गेहूं और आटे की कीमत में बेतहाशा इजाफा हुआ था. इससे खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई थीं. ऐसे में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ई- नीलामी के माध्यम से खुद बाजार में गेहूं बेचने का फैसला किया.

जानकारी के मुताबिक, एफसीआई ने अभी तक 33 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की बिक्री कर चुका है. इससे रिटेल बाजार में गेहूं के दामों में 6 से 8 रुपये किलो की कमी आई है. खास बात यह है कि इस बात की पुष्टी खुद रोलर मिल फेडरेशन के प्रेसिडेंट एस प्रमोद कुमार ने की है. उन्होंने कहा है कि एफसीआई द्वारा गेहूं बेचने के बाद आटे की कीमत में गिरावट आई है. इससे आटा 32 से 35 रुपये किलो हो गया है.


बता दें कि जनवरी में अचानक गेहं के दाम में वृद्धि हो गई थी. इससे आटा भी महंगा हो गया था. 30 से 35 रुपये किलो बिकने वाले आटे का रेट 40 से 45 रुपये किलो हो गया था. इससे आम जनता की थाली से रोटी गायब हो गई थी. ऐसे में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के ऊपर दबाव पड़ने लगा. इसके बाद एफसीआई ने गेहूं की ई-नीलामी शुरू की. इससे महंगाई पर ब्रेक लगा.

वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि बढ़ती गर्मी का असर गेहूं की फसल पर पड़ने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में किसानों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. केंद्र ने अनुमान जताया है कि इस साल गेहूं का अच्छा उत्पादन हो सकता है. उसके मुताबिक, 108-110 लाख मैट्रिक टन गेहूं का प्रोडक्शन होने का अनुमान है. वहीं, गेहूं के दाम एमएसपी से ऊपर ही रहेंगे. बता दें कि आज सुबह ही खबर सामने आई थी कि मध्य प्रदेश में 25 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू होगी.

Share:

Next Post

अरुणाचल प्रदेश में थलसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

Thu Mar 16 , 2023
बोमडिला। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बोमडिला (bomdila) में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (helicopter) गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलट की मौत (both pilots died) हो गई है। मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी (Lt Col VVB Reddy) और मेजर जयंत ए (Major Jayant A) का शव […]