विजय मोदी, इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक कार चालक पानी से भरे गड्ढे में कार्य सहित जा गिरा जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जिसने गड्ढा होने के बावजूद आसपास कुछ संकेतक नहीं लगाए। मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है जहां आज दिन भर से हो रही बारिश के चलते निर्माणधींन सड़क के पास बड़े-बड़े गड्ढे किए गए हैं।
वहीं आज दिन भर से बारिश का दौर चालू है जिसके चलते गड्ढे में जलजमाव हो गया इसी दौरान एक कार चालक उस पानी से भरे गड्ढे में कार सहित जा गिरा जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया अचानक से हुए इस घटनाक्रम में कार चालक की जान तो बच गई लेकिन पूरे मामले में ठेकेदार की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसने इतने बड़े गड्ढे होने के बावजूद आसपास कोई संकेतक नहीं लगाया जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
इंदौर। बेमौसम बारिश के चलते समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं के खरीदी केंद्र पर व्यवस्था शिथिल रही, वहीं मंडियों में भी खुले में पड़ा गेहूं बारिश से भीग गया। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के चलते तिरपाल की व्यवस्था भी जा रही है। इंदौर शहर में छावनी, बांगड़दा रोड कृषि उपज मंडी के साथ […]
इंदौर। इंदौर शासकीय लॉ कॉलेज (Indore Government Law College) में जिस पुस्तक को लेकर विवाद उठा है, उसकी लेखिका डॉ. फरहत खान (Writer Dr. Farhat Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें पुणे (Pune) से गिरफ्तार किया गया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने इस बात की जानकारी ही है। […]
लगातार बढ़ती जा रही थी अवैध गुमटियों की संख्या, दुकानदारों को सामान खाली करने का मौका भी नहीं दिया इंदौर। आज सुबह नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने धेनू मार्केट सेनेहरू पार्क रोड पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को मौके पर ढहा दिया। कई दुकानदारों को सामान हटाने का समय भी […]
इमोशनल तरीके से उलझाते थे युवाओं को इन्दौर। जिस ड्रग तस्करी की कार्रवाई के लिए कल इंदौर पुलिस की पीठ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान थपथपाकर गए थे, उसके तस्कर युवाओं में ड्रग की लत लगाने के लिए उन्हें इमोशनल तरीके से रिझाते थे। वे कहते थे कि ड्रग पीने से सिर्फ मजा ही नहीं आएगा, बल्कि […]