इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक कार चालक कार सहित गड्ढे में जा गिरा क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर

विजय मोदी, इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक कार चालक पानी से भरे गड्ढे में कार्य सहित जा गिरा जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जिसने गड्ढा होने के बावजूद आसपास कुछ संकेतक नहीं लगाए। मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है जहां आज दिन भर से हो रही बारिश के चलते निर्माणधींन सड़क के पास बड़े-बड़े गड्ढे किए गए हैं।


वहीं आज दिन भर से बारिश का दौर चालू है जिसके चलते गड्ढे में जलजमाव हो गया इसी दौरान एक कार चालक उस पानी से भरे गड्ढे में कार सहित जा गिरा जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया अचानक से हुए इस घटनाक्रम में कार चालक की जान तो बच गई लेकिन पूरे मामले में ठेकेदार की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसने इतने बड़े गड्ढे होने के बावजूद आसपास कोई संकेतक नहीं लगाया जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

Share:

Next Post

मंडियों में खुला पड़ा गेहूं भीगा, खरीदी केंद्र भी प्रभावित

Mon May 1 , 2023
इंदौर। बेमौसम बारिश के चलते समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं के खरीदी केंद्र पर व्यवस्था शिथिल रही, वहीं मंडियों में भी खुले में पड़ा गेहूं बारिश से भीग गया। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के चलते तिरपाल की व्यवस्था भी जा रही है। इंदौर शहर में छावनी, बांगड़दा रोड कृषि उपज मंडी के साथ […]