इंदौर (Indore)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) फिल्म केरला स्टोरी (Kerala Story) का विशेष शो देखने पहुंचे। इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इस तरह सत्य घटना पर आधारित फिल्में बनने लगी हैै। यह फिल्म महिलाओं को ज्यादा देखना चाहिए,क्योकि केरला स्टोरी समाज में जागृति फैला रही है।
विजयवर्गीय ने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जनसंख्या का अनुपात कम हो गया है। वहां लगातार हिन्दू कम हो रहे है। दोनो ही राज्यों में धर्मांतरण हो रहा है। यह सचाई इस फिल्म में दिखाई गई हैै। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस इस फिल्म पर आपति्त ले रही है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक थी, लेकिन तुष्टीकरण की नीति के कारण कांग्रेस अब इस देश में अल्पसंख्यक हो गई है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के कई रुप है। इनमें लव जिहाद (love jihad) भी एक है। इसके उद्देश्य भी आतंकवाद हैै, जो समाज और देश के लिए खतरनाक है। जब उसने पूछा गया कि क्या यह फिल्म कर्नाटक (Karnataka) के चुनाव को भी प्रभावित करेंगी तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। यह फिल्म देश में जागृति ला रही है।
विधायक के साथ पहुंचे फिल्म देखने
विजयवर्गीय विजय नगर स्थित एक माॅल मेें दोपहर में फिल्म देखने विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय के साथ पहुंचे। इसके अलावा पूर्व विधायक जीतू जिराती व शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी थे। तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं और युवतियां भी बड़ी संख्या में फिल्म देखने आई थी। फिल्म के दौरान हाॅल में जय जय सियाराम के नारे भी लगाए गए।
