इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बारिश के चलते अब समस्याओं से पटा शहर, कहीं सडक़ों की हालत बदतर तो कहीं गली-कूचों में हो रहा है जलजमाव

  • निगम का अमला दवाइयों के छिडक़ाव में जुटा, अन्य समस्या ओं पर ध्यान नहीं

इन्दौर। पिछले दस दिनों से रुक-रुककर हो रही अनवरत बारिश (rain) के बाद शहर में समस्याएं भी अलग-अलग क्षेत्रों (areas) में मुंह फाड़े खड़ी हैं। कहीं घटिया नाला टेपिंग (dranage tapping) के कारण लाइनें चौक हो रही हंै तो कहीं सडक़ ही गायब है और वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कई जगह ड्रेनेज लाइन (dranage line) का आधा-अधूरा काम लोगों की मुसीबत बन रहा है। नवलखा बस स्टैंड (Navlakha bus stand) की भी हालत खराब है। वहां सडक़ें गायब हैं और पानी भरे गड््ढों से लोग गुजर रहे हैं। नगर निगम (municipal corporation) का पूरा अमला दवाइयों के छिडक़ाव और बस्तियों के दौरे करने में जुटा है, जहां यह समस्याएं भी सामने आ रही हैं।


सबसे ज्यादा शिकायतें नाला टेपिंग (dranage tapping) को लेकर है, जिसमें नदियों में गिरने वाले गंदे पानी के आउटफाल्स बंद तो कर दिए गए, लेकिन स्टार्म वाटर लाइन और अन्य पानी की निकासी को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए, जिसका खामियाजा बारिश में अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जगह-जगह जलजमाव की शिकायतें एक से दो इंच पानी गिरने के दौरान ही बढ़ जाती है और नगर निगम के अमले को दौड़ाना पड़ता है। करीब 15 से ज्यादा स्थानों पर बनाए गए ड्रेनेज के चेंबर फोडक़र पानी की निकासी की गई। यही हाल हरसिद्धि, मच्छी बाजार, गणगौर घाट, रावजी बाजार, हाथीपाला, चंद्रभागा, कलालकुई, भाट मोहल्ला, जूनी इन्दौर (Harsiddhi, Machi Bazar, Raoji Bazar, Hathipala, Rambagh, Sanskrit College) सहित मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में रही थी। रामबाग से संस्कृत कालेज के बीच नाला टेपिंग कार्य के बाद पूरी सडक़ खोद दी गई थी और उसकी मरम्मत के बगैर ही वहां मुरम बिछा दी थी। अब बारिश के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।


राजमोहल्ला में गलत लाइन बिछा दी, खामियाजा भुगत रहे हैं रहवासी
ओल्ड राजमोहल्ला मस्जिद (old raj moholla) के समीप के हिस्से में पिछले दिनों ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था। वहां ड्रेनेज पाइप (dranage pipe) का लेवल भी उलटा कर दिया, जिसका रहवासियों ने विरोध किया और हंगामा होने के बाद ड्रेनेज लाइन (dranage line) का काम आधा अधूरा छोडक़र पटक दिया गया। अब वहां खुदी हुई लाइनें और ड्रेनेज के चेंबर लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं।

Share:

Next Post

कोच पद से इस्तीफा देने की बात से भावुक हुए शास्त्री, कह दी ये इमोशनल बात

Sat Sep 18 , 2021
लंदन: टीम इंडिया में अक्टूबर-नवंबर के महीने में कुछ बड़े बदलाव होने तय हैं. पहले तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे उसके बाद टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने पद से हटने वाले हैं. अब शास्त्री ने इस बात की तरफ खुद इशारे दिए हैं कि वो कप्तानी […]