विदेश

गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर ने नहीं दी थी मां को सही दवा, अब दिव्‍यांग लड़की ने डॉक्‍टर पर केस कर जीते करोड़ों रुपये

यूके। ब्रिटेन(Britain) से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय दिव्यांग लड़की एवी टूम्ब्स (Evie Toombs) ने अपनी मां के डॉक्टर पर मुकदमा (Mother’s doctor sued) करके करोड़ों का हर्जाना जीता(won damages worth crores) है. दरअसल, एवी टूम्ब्स (Evie Toombs) ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी एक लापरवाही के कारण वह दिव्यांग पैदा हुई (Due to carelessness she was born handicapped) है.
अब ये मामला सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा था कि लोग लड़की से पूछने लगे कि आखिर वह ऐसा क्यों चाहती थी. इसका जवाब देते हुए एवी टूम्ब्स (Evie Toombs) ने बताया कि उसका का जन्म साल 2001 में लिपोमाइलोमेनिंगोसेले (lipomyelomeningocele) के साथ हुआ. यह एक तरह की विकलांगता है जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में स्पाइना बिफिडा(spina bifida) के नाम से भी जाना जाता है. इसी बीमारी की वजह से एवी ने डॉक्टर पर मुकदमा करके हर्जाना मांगा था.



एवी ने कहा कि डॉक्टर फिलिप मिशेल ने उसके जन्म से पहले उसकी मां को सही दवा की सलाह नहीं दी जिस वजह से वह दिव्यांग पैदा हुई. अगर डॉक्टर मिशेल ने उसकी मां को गर्भावस्था(pregnancy) के दौरान सही दवा सलाह दी होती तो वह भी आज सामान्य लोगों की तरह जिंदगी जी रही होती.
उसने ये भी कहा कि डॉक्टर को पता था कि वह दिव्यांग पैदा होगी. अगर वह चाहते तो उसे पैदा होने से रोक सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें उसे पैदा होने से रोक देना चाहिए था.
एवी ने इसी के चलते डॉक्टर मिशेल से हर्जाने के तौर पर करोड़ों रुपये मांगे. एवी ने आगे बताया कि डिलीवरी के वक्त उसकी मां 30 साल की थीं. उस समय डॉक्टर ने उन्हें पहले तो फोलिक एसिड लेने की सलाह दी. लेकिन बाद में ये कहते हुए दवा लेने से मना कर दिया कि वह अगर अच्छी डाइट ले रही हैं तो उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.
लंदन हाईकोर्ट में जस्टिस रोजालिंड कोए क्यूसी ने मामले की सुनवाई करते हुए एवी का समर्थन किया और डॉक्टर को करोड़ों का हर्जाना भरने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर एवी की मां को सही सलाह देते तो वह आज दिव्यांग पैदा नहीं होती.
बता दें, एवी भले ही दिव्यांग हैं लेकिन फिर भी वह एक बेहतरीन घूड़सवार हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट evie.toombes पर 22 हजार से भी ज्यादा फॉलोअलर्स हैं. वह आए दिन अपने अकाउंट पर घूड़सवारी का वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं.

Share:

Next Post

आतंकवाद के नाम कश्मीर के खुर्रम परवेज गिरफ्तार, यूएन ने की रिहाई की मांग, भारत ने किया विरोध

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। भारत(India) ने गुरुवार को कश्मीर के खुर्रम परवेज (Kashmir’s Khurram Parvez) की आतंकवाद के आरोप में हुई गिरफ्तारी(arrested on terrorism charges) को लेकर संयुक्त राष्ट्र(United Nations) के बयान पर जवाब दिया है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) की गिरफ्तारी पर चिंता जताते हुए उनकी रिहाई की मांग(seeking release) […]