क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

तलाशी के दौरान लग्जरी वाहन से 82 किलो गांजा पकड़ा

मुरैना। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान मुरैना पुलिस (Morena Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लग्जरी वाहन से 82 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 12 लाख रूपये बाजार के अनुसार मानी गई है। मादक पदार्थ को आंध्रप्रदेश से दिल्ली के लिये एक युवती सहित दो युवक ले जा रहे थे। पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है। जिले की नूराबाद थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों को पकडऩे के लिये तलाशी अभियान संचालित कर रही थी। ग्वालियर की तरफ से दिल्ली से पंजीकृत एक लग्जरी वाहन में एक युवती सहित दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस ने इस वाहन को रोकने का प्रयास किया। चालक वाहन को मुरैना की तरफ भगाने लगा। कुछ दूरी पर जाकर कार को छोडक़र तीनों भागने लगे। पुलिस ने कार जब्त कर तीनों को जंगल में तलाश किया। आज दोपहर तक तीनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। मादक पदार्थ तस्करों ने पुलिस का संदेह दूर करने के लिये युवतियों का उपयोग शुरू कर दिया है। नूराबाद पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Share:

Next Post

पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शस्त्रों के साथ किया गिरफ्तार

Fri Jul 16 , 2021
जबलपुर। कटंगी थानान्तर्गत स्थानीय पुलिस (police) एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा बीतीरात 2 आरोपियों को 2 कट्टा एंव 2 कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कटंगी उप निरीक्षक मिलन सिंह (Station in-charge Katangi Sub Inspector Milan Singh) ने बताया कि बीती देर रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर […]