जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

दिल के रोग का कारण बन सकते हैं Earphones! जानिए इसके बड़े नुकसान

डेस्क: फिल्म देखनी हो या म्यूजिक सुनना हो, हम सभी इसके लिए ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं. ईयरफोन हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि ईयरफोन के अधिक उपयोग से न ही सिर्फ सुनने की क्षमता प्रभावित होती है बल्कि दिल संबंधी समस्याओं का भी कारण बनते हैं. ऐसे में ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से पहले इन बातों को जान लेना जरूरी है.

बहुत लंबे समय तक हेडफोन को लगाने से इसका असर हमारे ब्रेन पर भी पड़ता है. दरअसल, ईयरफोन या हेडफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स ब्रेन को प्रभावित करती है. कई बार ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से आवाज आने का भ्रम होने लगता है.


शायद ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमान ना सिर्फ हमारे कान पर असर देता है बल्कि हृदय की समस्याओं को भी पैदा करते हैं. इससे दिल की गति तेज हो जाती है, जिससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है.

कई बार लोग एक दूसरे से हेडफोन एक्सचेंज भी करते हैं, ऐसा करने से ईयरफोन स्पंज के जरिए बैक्टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान में चले जाते हैं, ऐसे में कान में इंफेक्शन की संभावना रहती है.

ईयरफोन ज्यादा समय तक कानों में लगाकर रखने से काना की नसों पर दबाव पड़ता है, इससे नसों में सूजन की संभावना भी होती है. वाइब्रेशन की वजह से हियरिंग सेल्स अपनी संवेदनशीलता खोने लगती हैं.

Share:

Next Post

मम्मी-पापा को अवार्ड फंक्शन में पा कर बह निकले ऐश्वर्या की आँखों से आंसू

Sat Oct 8 , 2022
बेटियां सब के नसीब में कहां होती हैं घर ख़ुदा को जो पसंद हो वहां होती हैं। जऱा तसव्वुर कीजिये…थोड़ा सा उस तारीख़ी मंजऱ को अपने भीतर समो भर लीजिये…। मेरा दावा है आपकी आंखों से आंसूं न बहने लगे तो कहिएगा। भोपाल की बिटिया और कई मशहूर टीवी सीरियलों में लीड रोल कर रही […]