देश विदेश

3 देशों में फिर आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर, कच्छ में भूकंप, अफगानिस्तान तजाकिस्तान भी थर्राए
गुरुवार। भारत (India) सहित एशिया (Asia) के कई देशों में लगातार आ रहे भूकंप (Earthquakes) से चिंता बढ़ गई है। भारत में उत्तराखंड (Uttarakhand)  और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में देर रात फिर भूकंप के झटके महूसस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। उधर अफगानिस्तान (Afghanistan) और तजाकिस्तान (Tajikistan) में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए। गौरतलब है कि इन तीनों देशों में पिछले एक महीने में भूकंप की यह चौथी घटना है। भारत में जम्मू-कश्मीर के साथ ही गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहीं अफगानिस्तान में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.7 मापी गई, जबकि कच्छ में आए भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। एशिया द्वीप में आ रहे भूकंप के चलते वैज्ञानिकों में जबरदस्त चिंता है।


पहले की थी भविष्यवाणी
टर्की में शक्तिशाली भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले भूवैज्ञानिक ने दो माह पहले ही एशियाई द्वीप में बड़े भूकंप की भविष्यवाणी की थी।

Share:

Next Post

रतलाम-टीकमगढ़ में होली का जश्न मातम में बदला, 4 की डूबने से, 5 की सडक़ हादसे में मौत

Thu Mar 9 , 2023
भोपाल।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कल धुलेंडी (Dhulendi) पर्व के अवसर पर होली (Holi) के जश्न में दो परिवारों में मातम छा गया। रतलाम (Ratlam) के डेलनपुर (Delanpur) में तालाब (Pond)  में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। यहां होली खेलने के बाद चारों लोग नहाने पहुंचे थे, वहीं टीकमगढ़ (Tikamgarh) में सडक़ […]