मध्‍यप्रदेश

रतलाम-टीकमगढ़ में होली का जश्न मातम में बदला, 4 की डूबने से, 5 की सडक़ हादसे में मौत

भोपाल।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कल धुलेंडी (Dhulendi) पर्व के अवसर पर होली (Holi) के जश्न में दो परिवारों में मातम छा गया। रतलाम (Ratlam) के डेलनपुर (Delanpur) में तालाब (Pond)  में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। यहां होली खेलने के बाद चारों लोग नहाने पहुंचे थे, वहीं टीकमगढ़ (Tikamgarh) में सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत का समाचार है।


रतलाम के डेलनपुर से 5 किलोमीटर दूर एक तालाब में दम्पति अपने दो बच्चों के साथ नहाने पहुंचे थे, तभी एक बच्चा तालाब में डूब गया, जिसे बचाने के लिए उसका भाई भी तालाब में कूद गया। दोनों डूबने लगे तो माता-पिता भी उन्हें बचाने तालाब में कूद गए। चारों की डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। उधर टीकमगढ़ के जतारा थाना क्षेत्र में पोलिटेक्निक कॉलेज के पास एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग एक गमी में जा रहे थे।

Share:

Next Post

होली धमाल के बाद अब रंगारंग गेरों से सराबोर होगा मध्य क्षेत्र

Thu Mar 9 , 2023
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए एक बार फिर होंगे प्रयास… गेर आयोजकों को बेहतर प्रबंधन और अनुशासन का ध्यान रखने के दिए अफसरों ने निर्देश इंदौर। कल धुलेंडी शहरभर में धूमधाम से मनी और अब बारी रंगपंचमी की है, जिसमें परम्परागत रूप से मध्य क्षेत्र से गेर निकाली जाएगी। इंदौर […]