देश

ओडिशा में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर आए लोग


भुपनेश्‍वर । देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते वैसे ही लोग परेशान हैं, ऐसे में बीच-बीच में देश के कई राज्‍यों में आ रहे भूकंप के झटके लोगों में ज्‍यादा बेचेनी बढ़ा रहे हैं । आज सुबह ओडिशा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी।

भू-वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के ब्रह्मपुर के 73 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण-पश्चिम (WSW) में आज सुबह 7:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। राहत की बात यह रही कि भूकंप से किसी के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है।

आपको बता दें कि इस साल देश के अलग अलग राज्यों में भूकंप के काफी झटके आ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 4 माह के भीतर ही भूकंप के 18 झटके आ चुके हैं। ओडिशा में आए इस भूंकप से पहले शुक्रवार को राजस्थान में भूकंप आया था। भूकंप के झटके जयपुर से 82 किलोमीटर दूर महसूस किये गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी। इसी प्रकार से पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भी लगातार भूकंप के झटके रुक-रुक कर अब तक महसूस किए जा चुके हैं ।

Share:

Next Post

चेन्नई में रखा है 740 टन अमोनियम नाइट्रेट, सतर्क हुए अधिकारी

Sat Aug 8 , 2020
चेन्नई। लेबनान की राजधानी बेरूत में जिस अमोनिया नाइट्रेट के कारण भीषण धमाका हुआ था, वही खतरनाक रसायन भारत के चेन्नई में भारी मात्रा में मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सीपोर्ट कस्टम में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि यहां मनाली में करीब 740 टन अमोनियम नाइट्रेट एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन में रखा […]