बड़ी खबर

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, चीन का दक्षिणी शिंजियांग रहा केंद्र

नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) और एनसीआर ( NCR) समेत आसपास के कई इलाकों में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस (Earthquake felt strong tremors) किए गए। देर रात करीब पौने 12 बजे के आसपास अचानक आए झटकों से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR.) के क्षेत्र में यह इस साल का दूसरा भूकंप है।


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिंजियांग में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। चीन में भूकंप के झटके रात 11.39 बजे लगे। भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर गहराई में था।

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस हुए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।

दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में यह इस साल का दूसरा भूकंप है। इससे पहले, 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी कंपन जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी हुई थी। भूकंप तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई थी। जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। अफगानिस्तान में सतह से करीब 220 किलोमीटर नीचे यह भूकंप आया था।

Share:

Next Post

मप्र में मनाई गई राम दीपावली, एक लाख दीयों से जगमग हुआ महाकाल का आंगन

Tue Jan 23 , 2024
भोपाल (Bhopal)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life consecration in Ayodhya) हो गई है। इस अवसर पर शाम को देशभर में राम दीपावली मनाई गई। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी घर-घर दीप जलाकर खुशियां (Happiness by lighting lamps in every house) मनाईं। उज्जैन में महाकाल का आंगन एक लाख और जबलपुर में नर्मदा […]