क्राइम देश

सनकी पति ने पत्नी को फावड़े से काटकर खुद भी लगाई फांसी

रांची (Ranchi)। झारखंड के खूंटी (Peg of Jharkhand) में एक सनकी पति ने अपनीपत्नी की फावड़े से काटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या (Suicide) कर ली। मामला खूंटी जिला के मुरहू थानाक्षेत्र अंतर्गत केवड़ा पंचायत (Kewda Panchayat) स्थित रोवाउली गांव का है। यहां घरेलु विवाद में 55 वर्षीय सोमा हस्सा पुर्ती ने अपनी पत्नी 50 वर्षीय बिगन हपदगड़ा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद सोमा ने कटहल के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के खूंटी में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। मामला खूंटी जिला के मुरहू थानाक्षेत्र अंतर्गत केवड़ा पंचायत स्थित रोवाउली गांव का है। यहां घरेलु विवाद में 55 वर्षीय सोमा हस्सा पुर्ती ने अपनी पत्नी 50 वर्षीय बिगन हपदगड़ा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद सोमा ने कटहल के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।



ग्रामीणों ने बताया कि दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि खूंटी के जिस गांव में यह घटना घटी वह काफी दुर्गम इलाके में बसा है। गांव में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता इसलिए पुलिस को सूचना देने में देरी हो गई। घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच कर रही है।

बताया जाता है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था। घटना के समय हस्सा पुर्ती पत्नी के साथ अपनी ससुराल कोंसेया गांव जाने के लिए निकला था। रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और दोनों गांव लौट आए, लेकिन गांव से लगभग 100 मीटर पहले ही अपने खेत के पास सोमा ने पत्नी को कुदाल से काट डाला, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पत्नी की मौत के बाद सोमा घर गया और एक प्लास्टिक की रस्सी से कटहल के पेड़ पर फांसी लगा ली। घटना के एक घंटे बाद मृतक के चचेरे भाई ने दोनों शवों को देखने के बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सोमवार की सुबह गांव में ग्रामीणों ने बैठक करने के बाद मोबाइल नेटवर्क ढूढ़कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मुरहू थाने के एसआई दिगंबर पांडेय सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक दंपति की छह बेटियां और दो बेटे हैं। तीन बेटियों का विवाह हो चुका है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि मुरहू थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Share:

Next Post

'मुनाफे में आ सकती हैं तेल कंपनियां, सात फीसदी रहेगी GDP गति; फिच ने किया दावा

Tue Jul 4 , 2023
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां चालू वित्त वर्ष में मुनाफे में आ सकती हैं। रेटिंग एजेंसी फिच ने एक रिपोर्ट में कहा, पिछले वर्ष में इन कंपनियों को घाटा हुआ था, लेकिन अब वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के सस्ते होने से ये मुनाफे में आ सकती हैं। हालांकि, सस्ते तेल के बावजूद ग्राहकों को […]