बड़ी खबर

श्रीलंका में आर्थिक संकट, नए वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

कोलंबो: श्रीलंका के नवनियुक्त वित्त मंत्री अली साबरी (Finance Minister Ali Sabri) ने अपनी नियुक्ति के 24 घंटे से भी कम समय बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साबरी ने कहा कि उन्होंने केवल अंतरिम उपाय के रूप में पोर्टफोलियो को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति मौजूदा संसद के बाहर से स्थिति को संभालने के ​लिए उपयुक्त शख्स को नियुक्त करना चाहते हैं तो वह अपनी संसदीय सीट से भी इस्तीफा देने को तैयार हैं. साबरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका इस्तीफा अंतरिम सरकार की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने वाला है. आर्थिक अस्थिरता और द्वीप राष्ट्र में ईंधन की भारी कमी देखने को मिल रही है. सेबरी और तीन अन्य मंत्रियों को सोमवार को नए मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई गई थी.


श्रीलंका में कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. इसमें सरकार द्वारा आर्थिक संकट, बिजली कटौती और ईंधन और अन्य आवश्यक आपूर्ति में कमी को हल करने के लिए जरूरी उपाय किए जाने की मांग की गई है. सत्तारूढ़ दल ने संसद से अपना बहुमत खो दिया क्योंकि मंगलवार को 42 सांसदों ने खुद को निर्दलीय घोषित कर दिया. सोमवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सभी राजनीतिक दलों को मौजूदा संकट का समाधान खोजने को लेकर सरकार में शामिल होने का निमंत्रण दिया, मगर इसे खारिज कर दिया गया.

Share:

Next Post

क्या आपको भी हर वक्त लगती है थकान? सेहत से जुड़ी इन समस्याओं का है संकेत

Tue Apr 5 , 2022
मुंबई। लंबे सफर, देर रात जागना या शारीरिक मेहनत के बाद थकान लगना वाजिब है। हालांकि अगर आपको बेवजह थकान महसूस होती है तो इसे इग्नोर न करें। यह सेहत से जुड़ी किसी दिक्कत का संकेत हो सकता है। हमेशा हर वक्त थकान आपकी लाइफस्टाइल को भी प्रभावित करती है। आप काम पर फोकस नहीं […]