img-fluid

राजा रघुवंशी हत्याकांड में ED की एंट्री, हवाला कारोबार के एंगल से भी जांच; राज ने किए खुलासे

June 21, 2025

नई दिल्ली । इंदौर(Indore) के राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) में अब ईडी की एंट्री (ED entry)भी हो गई है। शिलांग में पूछताछ के दौरान हत्या के आरोपी राज कुशवाह(accused raj kushwaha) ने पुलिस को बताया सोनम का भाई गोविंद कई सालों से हवाला के धंधे में लिप्त है। उसके साथ वह भी इस काम में शामिल हो गया। जांच का मुख्य आधार राज का मोबाइल फोन है, जिसमें हवाला का लेनदेन और कोडवर्ड मिले हैं।

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग में पूछताछ के दौरान राज कुशवाह ने पुलिस को बताया कि सोनम का भाई गोविंद कई सालों से हवाले का काम कर रहा था। अब राजा हत्याकांड की प्रमुख आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी जांच के घेरे में आ चुका हैं। सूत्रों कि माने तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू कर दी है। जांच का मुख्य आधार राज का मोबाइल है, जिसमें हवाला का लेनदेन और कोडवर्ड मिले हैं।


राज ने स्वीकारा है कि वह भी सोनम और गोविंद के साथ मिलकर हवाला के रुपयों का लेनदेन करता है। गोविंद का श्री बालाजी एक्टिरियो के नाम से प्लायवुड लेमिनेशन का कारोबार है। उसका मंगलसिटी माल में ऑफिस और लसूड़िया मौरी में गोदाम है। इस बीच एक और बात सामने आई हैं कि गोविंद का एक गोदाम बाणगंगा इलाके में भी है, जहां से राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हवाला के काले कारोबार की परतें खुलने से कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में सोनम के भाई गोविंद पर भी शक की सूई घूमने लगी है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के अनुसार, यह केस हवाला के कारोबार से भी जुड़ा है। इस नए खुलासे के बाद यह मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है।

बता दें कि 23 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला था, लेकिन सोनम लापता थी। तब शादी के लिए राजा रघुवंशी और सोनम की कुंडली मिलाने वाले ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने सोनम को जिंदा और सुरक्षित बताया था। इतना ही नहीं, राजा की हत्या में तीन चार युवकों के साथ सोनम के शामिल होने का दावा कर सबको को चौंका दिया था। उनकी दोनों बातें सही साबित हुईं। अब ज्योतिषाचार्य ने सोनम के समलैंगिक संबंध का दावा कर सबको चौंका दिया है। उनके इस सनसनीखेज दावे से जांच की दिशा बदल सकती है।

Share:

  • केरल एयरपोर्ट पर खुले में ही खड़ा है ब्रिटिश नेवी का सबसे ताकतवर विमान, जानिए क्‍या है वजह ?

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । ब्रिटिश रॉयल नेवी (British Royal Navy) का सबसे ताकतवर विमान एफ-35बी (Aircraft F-35B) 14 जून से ही तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे (Thiruvananthapuram Airport) पर खड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने कहा था कि विमान की मरम्मत के लिए ब्रिटिश टेक्निकल टीम इसे हैंगर के अंदर ले जा सकती है। हालांकि रॉयल नेवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved