बड़ी खबर

ED ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी से जुड़े केस में की बड़ी कार्रवाई, 46 लाख की संपत्ति की अटैच

फर्रुखाबाद (Farrukhabad) । ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की पत्नी लुईस (wife louise) से जुड़े ट्रस्ट पर बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने ट्रस्ट की लाखों रुपये की संपत्तियों को अटैच कर दिया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में यह कार्रवाई की है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि लुईस ने निजी संपत्तियां बनाने के लिए अपराध से हुई आय का इस्तेमाल किया था।

ईडी कथित तौर पर हुई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लुईस और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज केस की जांच कर रही है। जांच के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की 46 लाख रुपये की संपत्तियां अटैच कर दी गईं हैं। सलमान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। लुईस जाकिर हुसैन ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर थीं।


एक रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी का कहना है, ‘जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रस्ट को मिली 71.5 लाख रुपये की अनुदान सहायता का इस्तेमाल कैंप आयोजित करने के लिए नहीं हुआ था, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दी थी। बजाए इसके इन रुपयों को ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रत्युश शुक्ला, सचिव मोहम्मद अथहर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर लुईस खुर्शीद ने लॉन्डर किया।’

ईडी का कहना है कि अनुदान का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया गया और इससे अपराध की आय भी तैयार की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित अनियमितताओं के चलते लुईस, ट्रस्ट और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कई FIRs दर्ज हैं। जिन संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है, उनमें फर्रुखाबाद में 29 लाख रुपये जमीन के 15 टुकड़े और 16 लाख रुपये के बैंक खाते शामिल हैं।

Share:

Next Post

MP : पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा बंटी धाकड़, 6 साल में इस सिपाही ने लगाए हजारों पेड़

Tue Mar 5 , 2024
आगर मालवा (Agar Malwa) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) में पुलिस विभाग (Police Department) में कार्यरत बंटी धाकड़ (Bunty Dhaakad) पर्यावरण सुरक्षा (environmental protection) की नजीर पेश कर रहा है. दरअसल, पिछले कई वर्षों से बंटी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह […]