बड़ी खबर

लालू यादव के रिश्तेदारों और करीबियों के 15 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी


पटना । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में (In Land-for-Job Scam Case) लालू यादव के रिश्तेदारों और करीबियों (Lalu Yadav’s Relatives and Close Ones) के 15 ठिकानों पर (On 15 Locations) छापेमारी की (Raided) । बिहार के पटना में राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की।प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरियों के लिए कथित भूमि घोटाले के संबंध में राजद प्रमुख लालू यादव के सीए के परिसरों और दिल्ली में तेजस्वी यादव के आवास सहित 12 स्थानों पर छापेमारी की।


ईडी ने गाजियाबाद में राजद प्रमुख लालू यादव के रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर छापेमारी की। हाल ही में इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ की थी। ईडी का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है। अपने मामले में, सीबीआई ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम और सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले लालू प्रसाद के परिवार के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया।

सीबीआई ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी दो बेटियों और 15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा, 2004-2009 की अवधि के दौरान यादव ने रेलवे के विभिन्न जोन में समूह ‘डी’ पद पर नियुक्तियों के एवज में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन-जायदाद के ट्रांसफर के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था।

पटना के कई निवासियों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में अपनी जमीन बेच दी और उपहार में दे दी। वे ऐसी अचल संपत्तियों के हस्तांतरण में भी शामिल थे। जोनल रेलवे में ऐसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया, फिर भी पटना के निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे में नियुक्त किया गया था।

सीबीआई ने कहा, इस गतिविधि को जारी रखते हुए, पटना में स्थित लगभग 1,05,292 वर्ग फुट भूमि, अचल संपत्तियों को यादव और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पांच सेल डीड्स और दो गिफ्ट्स डीड्स के जरिए अधिग्रहित किया गया, जिसमें अधिकांश भूमि हस्तांतरण में विक्रेता को किए गए भुगतान को दर्शाया गया।

Share:

Next Post

आर अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Fri Mar 10 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में लाजवाब प्रदर्शन कर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर वह कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय […]