बड़ी खबर

दिल्ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश सहित 35 जगहों पर ईडी की छापेमारी


नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाले में (In Delhi Liquor Scam) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सहित 35 जगहों पर (At 35 Places) छापेमारी की (Raids) । सूत्रों के अनुसार ईडी कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ले रही है। इससे पहले सितम्बर महीने में भी ईडी ने शराब घोटाले में दो बार छापेमारी की थी।


इसी मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर भी रेड की थी। कई घंटों तक मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और फिर कई गिरफ्तारियां भी हुईं। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और 477 A (खातों में हेराफेरी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

28 सितंबर को ईडी ने समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। समीर महेंद्रू इंडोस्पिरिट्स के मालिक हैं। उनके द्वारा कथित तौर पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ों रुपये दो बार भुगतान किए गए थे। ये करीबी सहयोगी कथित रूप से आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में से एक थे।

दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। बाद में इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

Share:

Next Post

सगे चाचा ने 4 माह के दुधमुंहे भतीजे को डेढ़ लाख में बेचा, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Fri Oct 7 , 2022
नवादा: पैसे की खातिर इंसान कुछ भी कर सकता है. इस तरह का एक मामला नवादा में देखने को मिला है. यहां अपने ही सगे चाचा ने 4 माह के दुधमुहे बच्चे का डेढ़ लाख में सौदा कर लिया. यह घटना नवादा शहर के मिर्जापुर मोहल्ले में हुई है जहां दशहरा के नवमी यानी 4 […]