इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ठंड का असर, 9 बजे का समय, 20 मिनट से आधे घंटे देर तक मिलता रहा प्रवेश

  • – एक महीना देरी से सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं की परीक्षा शुरु
  • – स्कूल स्तर पर दिए निर्देश, सुबह के सत्र में आधा घंटा पहले पहुंचे छात्र
  • – 9वीं -10वीं सुबह, 11वीं 12वीं दोपहर में हो रही परीक्षा, समय पर परिणाम देना रहेगा चुनौती

इंदौर (Indore)। हायर सेकंडरी और हाईस्कूल में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं एक महीना देरी के साथ शुरू हुई । 9वीं और 10वीं के छात्रों में परीक्षा के समय पहुंचने में ठिठुरन का असर साफ देखा गया। छात्र 20 मिनट से आधा घंटा देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। हालांकि स्कूल स्तर पर कल से 8.30 बजे छात्रों को पहुंचने के निर्देश भी दिए। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से एकेडमिक कैलेंडर में नवंबर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। विधानसभा चुनाव के कारण अर्धवार्षिक परीक्षा सरकारी स्कूलों में आगे बढ़ा दी गई। अब आज से कक्षा 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई हैं।


पहले 14 नवंबर और फिर 4 दिसंबर को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से परीक्षा टाइम टेबल के संबंध में परिवर्तन भी होते रहे, जिसके कारण शिक्षक और छात्रों में असमंजस भी देखा गया। दोपहर के सत्र में 2 बजे के स्थान पर 1.30 बजे से परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दो दिन पहले ही मिला है। सुबह के सत्र में 9 से 12 तक 9वीं व 10वीं के छात्रों की परीक्षाएं, वहीं 1.30 बजे से 4.30 बजे तक 11वीं-12वीं के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होंगी। अर्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर सरकारी स्कूलों में कोर्स पूरा करने की मशक्कत भी खूब रही। लेट लतीफी के साथ शुरू हो रही सरकारी स्कूलों में अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर प्रत्येक केंद्र पर एक प्रश्न पत्र भेजा जा रहा है, जिसकी फोटो कॉपी करने में भी समय लग रहा है, तकरीबन 10 से 15 मिनट का समय लगने से छात्रों को अतिरिक्त समय की मांग करते भी देखा गया है।

Share:

Next Post

दालों की महंगाई कम करने को सरकार ने बनाया प्लान, जनवरी-फरवरी में करेंगे ये काम

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्ली: महंगाई (Dearness) के बादल फिर से मंडराने लगे हैं. खासकर दालों पर महंगाई लगातार बढ़ रही है. जिसे कम करने को सरकार (Goverment) ने कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं. घरेलू बाजार (domestic market) में अरहर और उड़द की दाल की कीमत को करने के लिए सरकार ने इंपोर्ट का सहारा लेने […]