मध्‍यप्रदेश

MP में दिखने लगा मोहन यादव के एक्शन का असर, धार्मिक स्थलों से हटाए गए अवैध लाउड स्पीकर

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिला प्रशासन (Chhindwara District Administration) ने शनिवार को अवैध रूप से मंदिर और मस्जिदों (Temples and Mosques) में चल रहे स्पीकरों को हटाने की कार्रवाई की। यहां रिसाला मस्जिद सहित आस-पास के कुछ मंदिरों से बिना अनुमति के बज रहे लाउड स्पीकरों को निकाला गया। मुख्य रूप से तहसीलदार धर्मेंद्र चौहान (Tehsildar Dharmendra Chauhan) सहित उनकी प्रशासनिक टीम मौजूद रही।

यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। दोपहर में प्रशासन के द्वारा लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। सबसे पहले प्रशासनिक दल रिसाला मस्जिद, इंदिरा नगर की मस्जिद, सहित यहां स्थित कुछ मंदिरों में पहुंचे जहां पर बिना अनुमति के चल रहे लाउड स्पीकरों को हटाया गया। तहसीलदार ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है।


जिन मंदिर और मस्जिदों में निर्धारित क्षमता से अधिक ध्वनि के लाउडस्पीकर लगे हैं। उन्हें हटाया जा रहा है। खासकर जिन धार्मिक स्थलों के द्वारा लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं ली गई है, उन्हें भी हटाया जा रहा है। दिनभर प्रशासन ने मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने संबंधित धार्मिक स्थलों के पदाधिकारी से चर्चा कर लाउडस्पीकर हटाए।

Share:

Next Post

अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ वोट डाला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) नेअपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ (Along with his Father, Wife and Children) वोट डाला (Cast his Vote) । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना था कि वह तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वोट डाल रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी […]