उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नकल रोकने की कवायद… 10वीं-12वीं की परीक्षा में

  • थाने से प्रश्न पत्र लाते वक्त कलेक्टर के प्रतिनिधि साथ जाएंगे

उज्जैन। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने और गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नए निर्देश दिए हैं, जिसमें शिक्षकों और केंद्र अध्यक्ष सहित अन्य परीक्षा में लगे अधिकारियों के मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, वहीं कलेक्टर के प्रतिनिधि भी थाने से प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाने में साथ रहेंगे।


माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार संभाग स्तर पर परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष बनाने की कवायद में परिवर्तन करते हुए जिला स्तर पर सूची तैयारी के निर्देश दिए थे। 15 जनवरी तक इसकी समयसीमा तय की गई थी। अब भोपाल से रेंडम पद्धति के अनुसार केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों की सूची एक सप्ताह में जारी हो जाएगी। इस बार नकल रोकने और गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए थाने से प्रश्न पत्र के साथ में प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो सुबह 6 बजे से केंद्राध्यक्ष के साथ तकरीबन 4 घंटे का समय प्रश्न पत्र पहुंचने को परीक्षा शुरू होने तक निगरानी करेंगे, साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 150 से ज्यादा संभाग व जिलेवार उडऩदस्तों की सूची तैयार की है। पिछले वर्ष में नकल व पर्चा आउट होने की घटना से विभागीय की किरकिरी हुई थी। अब इस प्रकार की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

पितृ पर्वत पर ध्यान मुद्रा में विराजे पितरेश्वर हनुमान, भक्तों का करते हैं कल्याण

Thu Jan 18 , 2024
इन्दौर। कुछ ही समय में राम भक्तों के दिलों में घर करने वाला पितरेश्वर हनुमान धाम हनुमान भक्तों के लिए भी आस्था का केन्द्र बन गया है। यहां हनुमानजी अपने वृहद आकार में ध्यान मुद्रा में विराजमान हैं, साथ ही भगवान श्रीराम की भक्ति कर रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी अष्ट धातु की प्रतिमा […]