img-fluid

अरब सागर में जल रहे जहाज में आग बुझाने के प्रयास जारी, केरल तट से दूर ले जाने में मिली सफलता

June 12, 2025

तिरुवनंतपुरम। बीते दिनों केरल (Kerala) के तट पर अरब सागर (Arabian Sea) में एक जहाज (Ship) पर आग (Fire) लग गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियां सिंगापुर का झंडा लगे जहाज एमवी वान हाइ 503 की आग बुझाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। हालांकि अभी भी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यह जहाज श्रीलंका के कोलंबो से मुंबई जा रहा था, लेकिन रास्ते में एक कंटेनर में विस्फोट के बाद जहाज में आग लग गई।


शिपिंग के डायरेक्टर जनरल ने बताया कि अभी भी 40 फीसदी आग पर ही काबू पाया जा सका है। जहाज पानी पर तैर रहा है और धीरे-धीरे इसे केरल तट से दूर ले जाया जा रहा है। फिलहाल यह जहाज अरब सागर में दक्षिणपूर्व की तरफ बढ़ रहा है। आग बुझाने के प्रयासों के बीच एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल भारतीय तटरक्षक बल के डाइवर्स और बचाव विशेषज्ञों की एक टीम जहाज पर चढ़ने में सफल हुई है। बचाव विशेषज्ञ टीम के प्रमुख जहाज से हालात पर नजर रखे हुए हैं। तटरक्षक बल के जहाज समुद्र प्रहरी और समर्थ आग बुझाने के काम में जुटे हैं। साथ ही नौसेना द्वारा एयरक्राफ्ट से जहाज के ऊपर सूखा केमिकल गिराया जा रहा है, ताकि आग को बुझाया जा सके और उसे फैलने से भी रोका जाए।

Share:

  • अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, पूरी ताकत से ईरान पर हमले की तैयारी में इजरायल

    Thu Jun 12 , 2025
    वाशिंगटन. दुनिया (World) एक और युद्ध (war) का गवाह बनने की दहलीज पर है. सीबीएस न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी अधिकारियों को बताया गया है कि इजरायल (Israel) ईरान ( Iran) में सैन्य अभियान शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अमेरिका को आशंका है कि ईरान अपने पड़ोसी देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved