इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंदिर के बाहर छोड़ गए बुजुर्ग को, सीसीटीवी से पहचान के प्रयास

देर रात को पुलिस की मदद से बुजुर्ग पहुंची निराश्रित सेवा आश्रम
इंदौर।   कल देर शाम पंचकुइया भूतेश्वर मंदिर (Panchkuiya Bhuteshwar temple) के बाहर कोई एक बुजुर्ग महिला (elderly woman) को छोड़ गया। लोगों ने पुलिस (police) और निराश्रित सेवा आश्रम (destitute service ashram) के युवाओं को सूचना दी, जिसके बाद देर रात बुजुर्ग को पुलिस की मदद से आश्रम पहुंचाया गया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की मदद से बुजुर्ग को छोडक़र जाने वालों की तलाश (search) कर रही है।


मंदिर के सीसीटीवी फुटेज CCTV footage) में नजर आ रहा है कि ठीक से चल भी न पाने वाली बुजुर्ग महिला को एक पुरुष और युवती मंदिर (temple) के बाहर बने ओटले पर बैठाकर जा रहे हैं। दूसरे फुटेज में पुरुष बुजुर्ग को छोडऩे के बाद भगवान के सामने काफी देर तक हाथ जोड़े भी नजर आ रहा है। वहीं युवती बुजुर्ग के पास उनके सामान की पोटली रखती नजर आ रही है। लोगों ने जब मंदिर के बाहर इस तरह बुजुर्ग को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मल्हारगंज पुलिस और निराश्रित सेवा आश्रम के युवाओं ने पहुंचकर देखा तो बुजुर्ग चलने-फिरने के साथ ही बोलने में भी असमर्थ दिखीं। कुछ भी ठीक से बोल नहीं पा रही हैं। मल्हारगंज पुलिस ने मंदिर के सीसीसीटी फुटेज देख बुजुर्ग को छोडक़र जाने वालों की पहचान जल्दी ही करने की बात कही है। आश्रम के यश पाराशर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की उम्र 85 साल से अधिक लग रही है। न ही वे चल पा रही हैं और घबराहट के कारण कुछ बता भी नहीं पा रही हंै। उनके हाथों पर घाव भी हैं। उन्हें डायल 100 की मदद से आश्रम में रात 11 बजे लेकर आए हैं। पाराशर के मुताबिक, पुलिस सीसीटीवी की मदद से पहचान कर रही है। उससे पहले सोशल मीडिया पर फुटेज और बुजुर्ग के फोटो की मदद से हम परिवार को ढंूढने का प्रयास कर रहे हैं। आज फिर बुजुर्ग से बात कर उनके बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा, ताकि उनके नाम के साथ अन्य जानकारी हासिल की जा सके।

Share:

Next Post

साल में अब 4 बार छोड़ेंगे कैदियों को, गांधी जयंती से शुरुआत

Sun Sep 25 , 2022
इंदौर। प्रदेश की 11 सेंट्रल जेलों में लंबे समय से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 500 कैदियों के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती की सुबह नई रोशनी की किरण लेकर आएगी। उन्हें जेल के पिंजरों से आजादी मिल जाएगी, वहीं ऐसे भी कैदी हैं, जिन्हें जीवन की अंतिम सांस तक जेल में ही रहना […]