img-fluid

भारत से बिगड़े संबंध सुधारने के प्रयास…. मालदीव ने कैटरीना कैफ को बनाया अपना टूरिज्म एम्बेसडर

June 11, 2025

माले। भारत और मालदीव (India and Maldives) में अब बिगड़े रिश्ते सुधरते (Improving spoiled relationships) नजर आ रहे हैं। इस बात के संकेत मालदीव सरकार (Maldives Government) के ताजा फैसले से मिलते हैं। खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Bollywood actress Katrina Kaif.) को टूरिज्म एम्बेसडर (Tourism Ambassador) बनाया गया है। बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की लक्षद्वीप यात्रा के दौरान मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को MMPRC यानी मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशन्स कॉर्पोरेशन की तरफ से कैफ को ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया है। खास बात है कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पीएम मोदी जल्द ही मालदीव का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर स्थित स्पष्ट नहीं है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, MMPRC के मैनेजिंग डायरेक्टर तैयब मोहम्मद ने कहा, ‘कैटरीना कैफ को हमारे ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘वैश्विक मनोरंजन जगत में उनका प्रभाव और उनकी लोकप्रियता निश्चित ही पूरी दुनिया और खासतौर से भारत से आने के लिए और लोगों को आकर्षित करेगा।’

60वीं वर्षगांठ
जून की शुरुआत में भारतीय उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम ने कहा था, ‘हम मालदीव के सबसे करीबी साझेदारों में से एक हैं और आप भी हमारे सबसे करीबी साझेदार हैं… भारत के लिए अपने कूटनीतिक प्रयासों में ‘पड़ोसी प्रथम’ उसकी प्रमुख नीतियों में से एक है। और ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ में मालदीव का बहुत विशेष स्थान है।’ उन्होंने कहा कि भारत तथा मालदीव सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क के लिहाज से एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।

इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। पिछले वर्ष अक्टूबर में दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान मुइज्जू ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया जिसके बाद संबंधों में मधुरता आई।

Share:

  • ‘डेजी नाम की बिल्ली ने सभी को पागल कर दिया’, किस बात पर बिगड़े जज साहब, जानें

    Wed Jun 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court)ने डेजी नाम की बिल्ली(a cat named daisy) चुराने के आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ दायर आपराधिक मामले(Criminal Cases) को मंगलवार को खारिज (Dismissed)कर दिया। जब मामला न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना के समक्ष सुनवाई के लिए आया, तो जज साहब ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘डेजी नामक बिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved