इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बुजुर्ग महिला के मकान पर था कब्जा, कलेक्टर मनीष सिंह ने अपने जन्मदिन पर दिलवाया वापस

  •  6 साल से कर रहीं थीं महिला संघर्ष

इंदौर। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Indore collector Manish singh) ने आज अपने जन्मदिन पर एक बुजुर्ग महिला (Old lady) के बरसों से कब्जा किए गए मकान (House) को महिला को वापस दिलवाया है। तहसीलदार हरिशंकर विश्वकर्मा (Tehsildaar Harishnkar vishvakarma) ने पहुंचकर कार्रवाई की मकान को कब्जे से मुक्त करवाने की कार्रवाई की। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish singh) के जन्मदिन (Birthday) पर आज बुजुर्ग महिला (Old lady) को उनकी तरफ से यह नायाब तोहफा (Gift) मिला है। महिला (Lady) ने कलेक्टर (Collector) से इसके लिए गुहार लगाई थी।

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुष्पा जैन (Pushpa jain) ने 14 साल पहले यह मकान खरीदा था, जिस पर एक अवैध (illegal) कब्जा था। कोर्ट के निर्णय के बाद पिछले 6 साल (6 years) से पुष्पा जैन (Pushpa jain) इस मकान (House) को वापस पाने की लड़ाई लड़ रही थी, लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी। पुष्पा जैन की संतान विकलांग है और मकान की रजिस्ट्री महिला के नाम ही है। पुष्पा जैन ने पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (collector Manish singh) से मकान का कब्जा वापस दिलवाने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने विजय नगर पास स्थित इस मकान पर बुधवार को कार्यवाही करवाई और मकान कब्जे से मुक्त करवाकर बुजुर्ग महिला को सौंपा।


मकान का कब्ज़ा वापस मिलने पर पुष्पा जैन ने कलेक्टर मनीष सिंह और तहसीलदार के साथ पूरी टीम का धन्यवाद किया है। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों कलेक्टर ने इसी तरह कई मकान और जगहों पर अवैध कब्जे को मुक्त करवाकर उनके असली मालिकों को सौंपा है।

 

Share:

Next Post

Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 329 अंक फिसला, निफ्टी भी टूटा

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार सुस्ती के साथ शुरू हुआ और दिन भर के कारोबार के बाद लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 329 अंक टूटकर 58 हजार के स्तर के नीचे आकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी सूचकांक […]