बड़ी खबर

चुनाव आयोग ने NCP, TMC और CPI से छीना नेशनल पार्टी का दर्जा, AAP अब राष्ट्रीय पार्टी

केजरीवाल की पार्टी को मिला राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों (national parties) और दो क्षेत्रीय पार्टियों से दर्जा वापस लिया है. वहीं एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है.

इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) से आंध्र प्रदेश में और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से UP में क्षेत्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया गया है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को यह दर्जा मिलने पर पार्टी नेताओं ने खुशी और शुभकामनाओं के ट्वीट किए. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.


आपको बता दें कि चुनाव आयोग ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के स्टेटस की समीक्षा करता है, जो सिंबल ऑर्डर 1968 के तहत एक सतत प्रक्रिया है. साल 2019 से अब तक चुनाव आयोग ने 16 राजनीतिक दलों के स्टेटस को अपग्रेड किया है और 9 राष्ट्रीय/राज्य राजनीतिक दलों के करंट स्टेटस को वापस लिया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक इन दलों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था लेकिन ये दल उतना रिजल्ट नहीं ला पाए इसलिए यह दर्जा वापस लिया गया है. इन्हें 2 संसदीय चुनावों और 21 राज्य विधानसभा चुनावों के पर्याप्त मौके दिए गए थे. इसके बाद इन दलों के प्रदर्शन को रिव्यू किया गया और फिर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया. हालांकि ये पार्टियां आगे के चुनावी चक्र में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा वापस हासिल कर सकती हैं.

Share:

Next Post

Indore Budget: इंदौर को डिजिटल सिटी और सोलर सिटी के रूप में मिलेगी नई पहचान

Mon Apr 10 , 2023
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के विकास के लिए नगर निगम (Municipal council) के बजट पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों (public representatives and officials) ने चर्चा आयोजित की। इसमें विकास के कई मुद्दों के साथ नवाचार पर भी ध्यान दिया गया है। बजट पर चर्चा के बाद मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) […]