विदेश

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव की तारीखों का एलान, इमरान खान को झटका

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। एलान के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतीय चुनाव के लिए 8 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। बुधवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर ने 28 मई को चुनाव होने की बात कही थी। हालांकि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गवर्नर ने चुनाव आयोग से अपील की थी कि राज्य में 8 अक्तूबर तक चुनाव ना कराए जाएं। इसे इमरान खान की पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है जो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में जल्द चुनाव कराने की मांग कर रही है।


सुप्रीम कोर्ट ने दिया था जल्द चुनाव कराने का निर्देश
बता दें कि जब इमरान खान की सरकार केंद्र की सत्ता से बाहर हुई थी तो पीटीआई ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभाओं को भी भंग कर दिया था। इस पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नियमों के तहत जल्द पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा राज्यों में प्रांतीय चुनाव कराने का आदेश दिया था। इसके बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 30 अप्रैल तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों को कुछ समय के लिए टालने का फैसला किया था।

इमरान खान की पीटीआई का विरोध
पंजाब में चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं। वहीं खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव के लिए 8 अक्तूबर की तारीख तय की गई है। इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पीटीआई ने चुनाव टाले जाने पर नाखुशी जाहिर की है। चुनाव आयोग ने जब पंजाब के चुनाव टालने का फैसला किया तो पीटीआई ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पीटीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ सुनवाई कर रही है, जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल कर रहे हैं।

Share:

Next Post

ताइवानी राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा से चीन नाराज, व्हाइट हाउस ने कही ये बड़ी बात

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्ली। ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने बुधवार से 10 दिवसीय अमेरिकी यात्रा शुरू की हैं। इससे नाराज होकर चीन ने राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन को अमेरिकी हाउस स्पीकर से नहीं मिलने की चेतावनी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ताइवान की स्वतंत्रता की अलगाववादी ताकतों का […]