देश

चुनाव में यूपी से ज्यादा दूसरे राज्यों में सुनाई देगी राम मंदिर की गूंज, जानें आध्यात्मिक और खास सियासी मायने

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अयोध्या (Ayodhya)में भव्य श्रीराम मंदिर आकार (size)ले रहा है। आगामी 22 जनवरी को रामलला मंदिर (Ramlala Temple)में विराजेंगे। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Celebration)में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। ऐन चुनाव से पहले होने वाले इस आयोजन के आध्यात्मिक के साथ ही खास सियासी मायने भी हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में आरएसएस और भाजपा राम मंदिर को संकल्प सिद्धि के बड़े प्रतीक के रूप में पेश करेंगे। खास बात यह है कि चुनावों के दौरान मंदिर निर्माण की यह गूंज यूपी से भी कहीं ज्यादा देश के दूसरे राज्यों में सुनाई देगी।


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। सीधे तौर पर भाजपा ने 2014 या 2019 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा न बनाया हो लेकिन न्यायालय के जरिए इस मामले का हल निकालने की बात जरूर कही थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राम मंदिर निर्माण के बहाने संघ और भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को और धार देंगे।

संत समाज बनाए माहौल

मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने का मोर्चा संघ ने संभाल लिया है। इस काम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद को लगाया गया है। हालांकि बीते एक साल से अधिक समय से संघ प्रमुख मोहन भागवत यूपी सहित देश के तमाम हिस्सों में मठ-मंदिरों में जा रहे हैं। संत-महंतों से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा भी करते रहे हैं। दरअसल, संघ चाहता है कि मंदिर निर्माण का श्रेय सीधे तौर पर न लिया जाए। संत समाज इस मोर्चे को संभाले। देशभर में माहौल बनाए। ऐसा होने पर भाजपा को इसका लाभ खुद-ब-खुद मिल जाएगा।

योगी के हर भाषण में शामिल है मंदिर

इस मुहिम को यूपी से ज्यादा दूसरे राज्यों में चलाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। हर मठ-मंदिर में इस दौरान आयोजन होंगे। घंटे बजेंगे। दीपावली मनेगी। राम मंदिर के बड़े ब्रांड एंबेसडर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी है। वे अपने भाषण में भाजपा शासन में होने वाले मंदिर निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हों या आगामी लोकसभा चुनाव, भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में योगी देशभर में प्रचार करेंगे। इस दौरान भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठेगा।

Share:

Next Post

हरभजन सिंह का दावा- खराब अंपायर और नियमों के चलते हारा पाकिस्तान, लेकिन ग्रीम स्मिथ ने पूछा ये सवाल

Sat Oct 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने पाकिस्तान (Pakistan)वर्सेस साउथ अफ्रीका (South Africa)मैच को लेकर बात की। उन्होंने मैच (match)के बाद एक दावा किया कि पाकिस्तान (Pakistan)की टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा है […]