भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्यप्रदेश की चार राज्यों में बिजली बैंकिंग

  • मप्र पावर मैनेजमेंट कम्पनी करती है बिजली की बैंकिंग

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों बिजली की मांग नौ से साढ़े नौ हजार मेगावॉट प्रतिदिन है, जबकि प्रदेश के पास बिजली की उपलब्धता ढ़ाई हजार मेगावॉट से अधिक है। यही कारण है कि सप्लाई के बाद प्रदेश में बच रही बिजली की चार प्रदेशों में बैंकिंग की जा रही है। वर्तमान में एक से डेढ़ हजार मेगावॉट की बैंकिंग की जा रही है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। बैकिंग की गई बिजली को रबी सीजन में वापस लिया जाता है। आवश्यकता पडऩे पर इसे शेड्यूल के पहले भी वापस लिया जा सकता है। जानकारों की माने तो बारिश बढऩे के साथ ही बैकिंग का ग्राफ भी बढ़ाया जाएगा। बारिश में प्रदेश के जल विद्युत गृहों से बिजली के उत्पादन का ग्राफ बढ़ जाता है। वहीं जल विद्युत गृहों से भी लगातार उत्पादन होता है। इसके अलावा अन्य उपक्रमों से भी प्रदेश को भरपूर बिजली मिलती है। जबकि बिजली की डिमांड इन दिनों कम रहती है। इसीलिए अतिरिक्त बिजली की बैंकिंग की जाती है।


दो हजार मेगावॉट तक मिली
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में रबी सीजन के दौरान प्रदेश में बिजली की मांग ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उस दौरान प्रतिदिन दो हजार मेगावॉट बैकिंग की गई बिजली वापस ली गई थी।

Share:

Next Post

31 अगस्त तक अभियान चलाकर होगी नर्सिंग होम्स की जांच

Sun Aug 7 , 2022
गड़बड़ी मिली तो अस्पतालों पर तुरंत होगा एक्शन, भोपाल में 8 टीमें बनीं भोपाल। जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आगजनी की घटना के बाद प्रदेश भर के अस्पतालों और नर्सिंग होम्स की जांच करने के लिए एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा। एसीएस हेल्थ मो.सुलेमान ने सभी जिलों के कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, सीएमएचओ […]