विदेश

Elon Musk लांच करने जा रहे नया AI प्लेटफॉर्म, जो माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को देगा चुनौती

सैन फ्रांसिस्को (san francisco)। दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क (Elon Musk)कब अपना मूड बदलने कहा नहीं जा सकता। अगर वे किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरा करने के छोड़ते हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence-AI) के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और गूगल (Google) को चुनौती देने के लिए अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने भी एक एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक इंटरव्यू में मस्क ने इस एआई प्लेटफॉर्म को ‘ट्रूथजीपीटी’ (TruthGPT) का नाम दिया है।

एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के समर्थन वाले ओपनएआई की आलोचना भी की. मस्क ने कहा कि ‘चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी (ChatGPT) को तैयार करने वाली फर्म ने ‘एआई को झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षण’ दिया है और कहा कि ओपनएआई अब केवल मुनाफे के लिए ‘क्लोज्ड सोर्स’ वाला प्लेटफॉर्म हो गया है, जो ‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा’ है।



एलन मस्क ने Google के सह-संस्थापक लैरी पेज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया. फॉक्स न्यूज चैनल के टकर कार्लसन के साथ सोमवार को प्रसारित इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं, जिसे मैं ‘ट्रुथजीपीटी’ या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला एआई कहता हूं, जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि ट्रुथजीपीटी ‘सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. जिससे मनुष्यों का विनाश करने की संभावना नहीं होगी.’ मस्क ने कहा कि ‘यह केवल देर से शुरू हो रहा है. लेकिन मैं तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करूंगा।

इस पूरे मामले के जानकार लोगों ने बताया कि एलन मस्क ओपनएआई का एक नया प्रतिद्वंद्वी एआई स्टार्टअप शुरू करने के लिए गूगल से एआई के शोधकर्ताओं को अपने पास बुलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक सरकारी फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने पिछले महीने नेवादा में X.AI corp नाम की एक फर्म को रजिस्टर्ड कराया था। फर्म में मस्क को एकमात्र डायरेक्टर के रूप में और मस्क के परिवार कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सेक्रेटरी के रूप में दिखाया गया है।

Share:

Next Post

अतीके साथ-साथ कई राज भी हुए दफन, गुड्डू मुस्लिम ने दिया था धोखा, सूचना पर मारे गए असद और गुलाम

Tue Apr 18 , 2023
प्रयागराज (Prayagraj) । अतीक और अशरफ (atiq and ashraf) के मारे जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की है। दरअसल अशरफ के जो आखिरी शब्द ‘गुड्डू मुस्लिम’ था। वह गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताना चाहता था, यह राज अब हमेशा हमेशा के लिए दफ्न हो गया, लेकिन चर्चा है […]