टेक्‍नोलॉजी

X को एवरीथिंग ऐप बनाने के लिए एलन मस्क कर रहे कड़ी मशक्कत, जानिए क्या है प्लान

नई दिल्ली: X को एवरीथिंग ऐप (X Everything App) बनाने के लिए एलन मस्क कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर को भी इसी नीयत से खरीदा था ताकि इसे एक ऐसे ऐप में तब्दील किया जा सके जहां एक ही जगह कई तरह के काम किए जा सकें. एक्स एवरीथिंग ऐप का पूरी दुनिया को इंतजार है. यह ऐप अपने आप में बेहद खास होगी. एलन मस्क के एवरीथिंग ऐप से लोग बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे.

इसके अलावा जॉब सर्च, टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम भी कर सकेंगे. एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाने की कवायद के बीच एलन मस्क ने इस ऐप के बारे में अहम जानकारी दी है. एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मस्क ने कहा कि काम जल्द पूरा होने वाला है. यह ऐप बहुत जल्द हकीकत बनने की कगार पर है.


इससे पहले मस्क ने एक्स पर कई अपडेट जारी किए हैं. अमेरिकी बिजनेसमैन ने वीडियो स्ट्रीमिंग को बेहतर किया. इसमें वर्टिकल स्क्रॉलिंग, लंबे वीडियो अपलोड करना और एल्गोरिदम में सुधार शामिल है. मस्क एक नया जॉब सर्च फीचर X Hiring शुरू करना चाहते हैं.

Share:

Next Post

25 मार्च की 10 बड़ी खबरें

Mon Mar 25 , 2024
1. उज्जैन: महाकाल मंदिर में लगी आग, भस्म आरती के दौरान हादसा; पुजारी समेत 13 लोग झुलसे मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर (Ujjian Mahakal Tempel) में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रृद्धालु झुलस गए हैं. बताया जा रहा है […]