व्‍यापार

Elon Musk ने दो दिनों में गवांए 50 अरब डॉलर, Tesla के शेयरों में गिरावट रही वजह

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिकी इलेक्ट्र‍िक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के नेटवर्थ में इस सप्ताह अब तक 50 अरब डॉलर की गिरावट आई है. ऐसा लगातार दूसरे दिन टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयरों के गिरने की वजह से हुआ है.

यह ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के इतिहास में दो दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. यह जेफ बेजोस के 2019 में MacKenzie Scott से तलाक के बाद 36 अरब डॉलर के नुकसान के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. टेस्ला के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं.


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह उस समय शुरू हुआ, जब मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि उन्हें कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी को बेच देना चाहिए. जिसके बाद खबर आई कि उनके भाई Kimbal ने शेयर बेच दिए हैं.

एलन मस्क की नेटवर्थ में गिरावट से अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनके बीच का अंतर घटकर 83 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. मस्क ने जनवरी में पहली बार दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले पायदान के लिए बेजोस को पीछे छोड़ दिया था. दोनों अरबपतियों के बीच अंतर हाल ही में बढ़कर 143 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स की नेटवर्थ से ज्यादा है.

Share:

Next Post

केंद्र ने स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के लिए डिजिटल मिशन शुरू किया

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat digital mission) के तहत सभी चिकित्सा सुविधाओं (All medical facilities) और डॉक्टरों (Doctors) का डिजिटल पंजीकरण (Digital registration) शुरू किया (Launches) है। राज्य सचिव और स्वास्थ्य मिशन के निदेशकों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी सभी स्वास्थ्य सुविधाओं […]