टेक्‍नोलॉजी देश

एलन मस्क ने विकीपीडिया को दिया ऑफर, इन खास शर्त के साथ देंगे 1 अरब डॉलर

नई दिल्‍ली (New Dehli) । अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (American billionaire Elon Musk)ने माइक्रोब्लॉगिंग(microblogging) प्लेटफॉर्म Twitter की नाम और पहचान (Identification)बदल दी है। इसका नाम अब X हो गया है और लोगो भी बगया (Identification)है। अब एक बार फिर मस्क ने लोकप्रिय वेबसाइट Wikipedia की पहचान बदलने से जुड़ा ऑफर दिया है। मस्क का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विकीपीडिया को नाम बदलने पर 1 अरब डॉलर देने की बात कही है।


एलन मस्क ने X पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक अपडेट शेयर किया, जिसमें विकीपीडिया के एक पेज का स्क्रीनशॉट दिख रहा है। इस स्क्रीनशॉट में विकीपीडिया फाउंडर जिमी वेल्स की अपील दिखाई गई है। इस अपील में जिमी की ओर से डोनेशन की मांग की गई है। दरअसल, विकीपीडिया अपने रीडर्स से कहता है कि यह ओपेन-सोर्स है और इसके लिए किसी तरह का भुगतान करने के लिए नहीं कहा जाता।

मस्क ने इस अपील पर दी प्रतिक्रिया

विकीपीडिया की ओर से की जा रही डोनेशन की अपील शेयर करते हुए मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने पूछा है कि आखिर विकीपीडिया का संचालन करने वाले विकीमीडिया फाउंडेशन को इस डोनेशन और इतने पैसों की जरूरत क्यों है। उन्होंने इसपर हैरानी जताई है और कहा है कि केवल विकीपीडिया चलाने के लिए विकीमीडिया फाउंडेशन को इतने पैसों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।

प्लेटफॉर्म को चिढ़ाते हुए दिया ऑफर

मस्क ने विकीपीडिया को सीरियस ऑफर देने के बजाय इसकी ओर से मांगे जा रहे डोनेशन का मजाक उड़ाया है और इसपर तंज कसा है। मस्क ने पोस्ट में लिखा कि अगर Wikipedia अपना नाम बदलकर Dickpedia कर ले तो वह बदले में इसे 1 बिलियन डॉलर दे सकते हैं। इस पोस्ट रिप्लाइ में मस्क ने लिखा कि प्लेटफॉर्म को कम से कम 1 साल के लिए ऐसा करना होगा।

Share:

Next Post

MPPSC PCS 2023: खुशखबरी! राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, यहां से करें अप्लाई

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । सरकारी नौकरी (Government Job)की तैयारी कर रहे मध्य प्रदेश के युवाओं (youth)के लिए अच्छी खबर है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 (State Service Preliminary Exam 2023)के लिए आवेदन (Application)नहीं किया है, उन्हें आवेदन का एक और मौका दिया गया है. MPPSC ने पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम […]