नई दिल्ली । भारत में इंटरनेट (Internet) की दुनिया बदलने स्टारलिंक (Starlink) आ रही है. Airtel और jio ने स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ समझौता किया है जिसके बाद स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा जल्द ही पूरे देश को मिल सकती है.
एयरटेल और जियो, स्पेसएक्स के साथ मिलकर स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में ला रहे हैं. जिससे देश के कोने-कोने तक इंटरनेट की सेवा पहुंच सकेगी. हालांकि इसके लिए स्पेसएक्स को जरूरी मंजूरियां लेनी होगी.
भारत में कई गांव आज भी ऐसे हैं जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में इन इलाकों में स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट से इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. स्टारलिंक की सैटेलाइट टेक्नोलॉजी की वजह से अंतरिक्ष से इंटरनेट मिल सकेगा यानी जमीनी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत खत्म हो सकती है.
अपनी अलग रणनीति से जियो और एयरटेल स्टारलिंक को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. बताया जा रहा है कि अपनी मौजूदा सेवाओं के साथ Airtel इसे जोड़ेगी. वहीं अपने ब्रॉडबैंड सिस्टम में Jio इसे शामिल कर सकती है. भारत के सख्त नियमों का सामना स्टारलिंक को करना पड़ सकता है.
एयरटेल और जियो ने भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ समझौते पर साइन किए हैं. एयरटेल का कहना है कि वह स्पेसएक्स के साथ सहयोग करने के लिए रणनीत बनाएगा. लंबे समय से स्टारलिंक के भारत आने का इंतजार किया जा रहा था. स्टारलिंक के भारत आने के बाद, जमीनी केबल और टावरों की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी.
हर 5 साल में नेटवर्क को अपग्रेड करने की योजना स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने बनाई है. इस तकनीक की मदद से घर-घर में इंटरनेट की सुविधा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
क्या हो सकती है कीमतें?
हालांकि अभी इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं हुआ है लेकिन भूटान के उदाहरण से इसकी कीमतों का अंदाजा लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टारलिंक के 2 प्लान भूटान में हैं जिसमें से पहला है- रेजिडेंशियल लाइट प्लान और दूसरा है स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान.
– रेजिडेंशियल लाइट प्लान में 23 Mbps से 100 Mbps तक की स्पीड मिलती है जिसकी कीमत करीब 3,001 रुपये प्रति माह है. वहीं स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान में 25 Mbps से 110 Mbps की स्पीड मिलती है जिसकी कीमत करीब 4,201 रुपये प्रति माह है. चर्चा है कि भारत में भूटान से ज्यादा प्लान की कीमतें हो सकती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved