img-fluid

ट्रंप से विवाद में एलन मस्क के पिता की एंट्री, बोले- सार्वजनिक रूप से चुनौती देना उनके बेटे की गलती…

June 10, 2025

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (World’s richest person Elon Musk) और अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के बीच सोशल मीडिया पर चल रही जुबानी जंग में अब मस्क के पिता एरोल मस्क (Musk’s father, Errol Musk) भी सामने आ गए हैं। रूस की राजधानी मॉस्को में दिए गए एक इंटरव्यू में एरोल मस्क ने कहा कि दोनों पक्ष पिछले कई महीनों से तनाव में थे और इसी तनाव के चलते बेटे एलन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप को चुनौती दे दी, जो उनकी गलती थी।


एरोल मस्क ने रूसी अखबार को बताया, “पिछले पांच महीने से वे दोनों बहुत तनाव में थे, इसलिए ऐसी बातें हो सकती हैं। वे दोनों थके हुए और तनावग्रस्त हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ट्रंप जीतेंगे क्योंकि वे राष्ट्रपति हैं और जनता ने उन्हें चुना है।” उन्होंने इस झगड़े को एक छोटी घटना बताते हुए कहा कि यह जल्दी ही खत्म हो जाएगा।

ट्रंप और मस्क में जुबानी जंग
हालांकि, ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उनका एलन मस्क के साथ रिश्ता खत्म हो गया है और चेतावनी दी कि अगर मस्क अमेरिकी डेमोक्रेट्स को फंड करने लगे जो रिपब्लिकन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, तो इसके “गंभीर परिणाम” होंगे। उधर, मस्क ने भी दावा किया कि अगर वो न होते तो ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत पाते।

बता दें कि एलन मस्क ने ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति अभियान में बड़ी आर्थिक मदद की थी और ट्रंप ने मस्क को संघीय कर्मचारियों की संख्या कम करने और खर्च घटाने के लिए एक विवादित टीम का नेतृत्व करने के लिए नामित किया था। इस बीच, वाइट हाउस और मस्क दोनों से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। इस विवाद ने अमेरिकी राजनीति और व्यवसाय के बीच जटिल रिश्तों को फिर से उजागर कर दिया है।

Share:

  • जोस बटलर बने T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज, अब इन 3 दिग्गजों से हैं पीछे

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England) के बल्लेबाज जोस बटलर(Jos Buttler batsman) ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket)में कमाल की पारी(Awesome innings) खेली। इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर ने आयरलैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved