img-fluid

एलन मस्क का SpaceX Starship रॉकेट टेस्टिंग के दौरान ब्‍लास्‍ट

June 20, 2025

वाशिंगटन। एलन मस्क (Elan mask) का SpaceX Starship रॉकेट टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फट गया। यह रॉकेट अंतरिक्ष में उड़ान भरने के फाइनल स्टेज में था, जहां उसकी स्टैटिक फायर टेस्टिंग (static fire testing) की जा रही थी। यह रॉकेट भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 9:30 बजे लॉन्च होने वाला था, लेकिन फायर टेस्ट के दौरान यह ब्लास्ट हो गया। SpaceX ने इस रॉकेट में हुए धमाके पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि टेस्टिंग साइट पर स्थिति नियंत्रण में है और सभी लोग सुरक्षित हैं।


सभी लोग सुरक्षित
SpaceX ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि Starship अपनी दसवीं उड़ान परीक्षण की तैयारी कर था, तभी टेस्टिंग स्टैंड पर एक बड़ी दुर्घटना घट गई। पूरे ऑपरेशन के दौरान टेस्टिंग साइट के चारों ओर एक सुरक्षा क्षेत्र बनाया गया था और सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित हैं और उनका ध्यान रखा जा रहा है।

हमारी स्टारबेस टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर टेस्टिंग साइट और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। आस-पास के निवासियों के लिए कोई खतरा नहीं है, और हम अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा अभियान जारी रहने तक लोग उस क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें।

रूटीन टेस्ट के दौरान ब्लास्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारशिप का यह रॉकेट Ship 36 को अपकमिंग टेस्ट फ्लाइट के लिए चुना गया था और इसका रूटीन इंजन स्टैटिक फायर टेस्ट टेक्सस के स्टारबेस फैसिलिटी में किया जा रहा था। फायर टेस्टिंग के दौरान तेज धमाका हुआ और रॉकेट ब्लास्ट हो गया।

इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू
वहां के लोकल ऑथिरिटी का कहना है कि SpaceX के शिप 36 में कैटेस्ट्रॉफिक फेल हो गया, फिर यह ब्लास्ट हो गया। रॉकेट के ब्लास्ट होते ही सभी इमरजेंसी प्रोटोकॉल को लागू कर दिया गया और त्वरित कार्रवाई की गई। वहां मौजूद किसी भी कर्मी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल इस घटना की और जांच की जा रही है, ताकी इसके मुख्य कारण का पता लगाया जा सके।

Share:

  • कर्नाटक सरकार ने मुस्लिमों को दिया एक और तोहफा, अब इस योजना में बढ़ाया आरक्षण, भड़की भाजपा

    Fri Jun 20 , 2025
    बेंगलुरु । कांग्रेस शासित कर्नाटक (Karnataka) की सिद्धरमैया सरकार (siddaramaiah government) ने मुस्लिमों (Muslims) पर फिर मेहरबानी दिखाई है। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को राज्य में विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण (Minority Reservation) 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved