इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री को होने लगी खून की उल्टी, नहीं बची जान

इंदौर। मदुरै से दिल्ली (Madurai to Delhi) जा रहे विमान में एक यात्री की तबीयत खराब होने से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) इंदौर विमानतल (Indore Airport) पर कराई गई। यात्री को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। विमान अन्य यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना (Leaving for Delhi) हो गया। मृत व्यक्ति का शव रविवार को दिल्ली भेजा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) निवासी अतुल गुप्ता अपने बेटे शशांक के साथ रामेश्वरम घुमने गए थे। शनिवार को उन्होंने घर लौटने के लिए मदुरै से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा की। अतुल की रामेश्वरम में ही तबीयत खराब थी। उन्हे फुड पाइजेनिंग हो गई थी। विमान ने मदुरै से शनिवार दोपहर 2.55 बजे उड़ान भरी,लेकिन विमान में अतुल को खून की उल्टी हो गई।


इंदौर एयरपोर्ट पर तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना विमान के पायलेट ने दी। विमान इंदौर विमानतल पर उतरा और यात्री को एरोड्रम क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्री को हार्ट से जुड़ी बीमारी भी थी। इमरजेंसी लैडिंग के बाद थोड़ी देर विमान इंदौर विमानतल पर रुका और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। शव को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है। रविवार को पार्थिव देह दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी, अगले 24 घंटे में अधिक खतरा

Sat Jan 14 , 2023
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 12 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी (Avalanche Warning) जारी की गई है। जम्मू-कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) ने शनिवार शाम अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हिमस्खलन का खतरा जताया है। इसके अलावा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जबकि […]