भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सरकारी संपत्तियों के रख-रखाव के लिए साधिकार समिति गठित

  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी समिति

भोपाल। देश भर में फैली मप्र सरकार की संपत्तियों के रख-रखाव एवं प्रबंधन के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति का गठन कर दिया है। यह समिति सरकारी संपत्तियों से जुड़े विवादों का अध्यक्ष करेगी और सपत्ति से कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। हाल ही राज्य सरकार ने लोक परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग का गठन किया था साधिकार समिति में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण एवं प्रमुख सचिव लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग सदस्य होंगे। समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रमुख सचिव, संबंधित विभाग और सदस्य सचिव प्रबंध संचालक, मप्र सड़क विकास निगम होंगे।

समिति के पास यह होंगे अधिकार
साधिकार समिति के समक्ष लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों में से प्रबंधन हेतु परिसंपत्तियों का चयन करने, सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित विनिवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने की अनुशंसा, परिसंपत्तियों के प्रबंधन एवं सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से अधिकतम मूल्य अर्जित करने के लिये संबंधित विभागों से विशेष अनुमति अथवा छूट प्राप्त करना, परिसंपत्ति / सार्वजनिक उपक्रम के प्रबंधन से संबंधित प्रस्ताव पर प्रस्तुत विकल्पों में से बेहतर विकल्प का चयन एवं अनुशंसा, संपत्तियों के प्रबंधन एवं सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से संबंधित मानक प्रक्रिया एवं अनुबंध दस्तावेजों का अनुमोदन, परिसम्पत्तियों के प्रबंधन एवं सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश से संबंधित न्यूनतम मूल्य (रिजर्व प्राइज) निर्धारण के मामले देखे जाएंगे।

Share:

Next Post

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाई कोर्ट से मिली जमानत

Fri Oct 9 , 2020
रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अपरेश कुमार की अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू को सशर्त जमानत दे दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने लालू यादव की पैरवी […]